Breaking News featured दुनिया भारत खबर विशेष

कैसे हुई कोरोना वायरस की शुरुआत, जल्द ही विश्व स्वास्थ संगठन करेगा इसका खुलासा

who logo कैसे हुई कोरोना वायरस की शुरुआत, जल्द ही विश्व स्वास्थ संगठन करेगा इसका खुलासा

चीन – कोविड-19 का सक्रमण जारी है, जिसने पूरी दुनिया में कहर मचा रखा है। लेकिन इस बात को लेकर अभी भी काफी मत बने हुए है कि इस इंसानो में यह सक्रमण कब और कहा से फैला। इस महामारी की उत्पत्ति की जांच करनेवाली अंतरराष्ट्रीय टीम अपनी रिपोर्ट 15 मार्च के बाद जमा करेगी।

क्या कहा टेड्रोस अधानोम घेब्रियेसिस ने इस महामारी की जांच पर –
विश्व स्वास्थ संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस अधानोम घेब्रियेसिस ने कहा कि मैं जानता हूं बहुत सारे देशों की उत्सुकता रिपोर्ट देखने की है जिसे WHO की अगुवाई में कोरोना वायरस की उत्पत्ति पर रिसर्च किया गया है। टीम द्वारा इस रिपोर्ट पर काम किया जा रहा है। मुझे लगता है कि जल्द ही जांच पूरी कर ली जाएगी और जैसे ही रिपोर्ट मेरे पास जमा हो जाएगी, में इसका खुलासा सभी सदस्य देशो से कर दूंगा।

चीन के वुहान शहर में रहकर टीम कर रही है जांच –
आपको बता दे कि विश्व स्वास्थ संगठन (WHO) की एक टीम ने इसकी जांच चीन के वुहान शहर में रहकर शुरू की है और अब वह इस जांच को पूरा करने के काफी नज़दीक है। गौरतलब है कि इस सक्रमण का पहला मामला 2019 के दिसंबर में चीन शहर के वुहान में दर्ज किया गया था। अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों की विशेषज्ञ टीन ने चार सप्ताह वुहान में रह कर शुरुआती मामलों से जुड़ी जगहों का मुआयना किया। विशेषज्ञों का मानना है कि बीमारी की उत्पत्ति चमगादड़ों से हुई और स्तनपायी जीवों से होते हुए इंसानों तक फैली। हालांकि वैज्ञानिकों का मिशन वायरस के स्रोत को पहचान पाने में असफल रहा। बताया जा रहा है कि अपनी अंतिम जांच पूरी करने से पहले वैज्ञानिकों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित किया और बताया कि वायरस का रिसाव वुहान में विषाणु विज्ञान प्रयोगशाला से नहीं हुआ है। हम अपनी जांच पूरी कर जल्द ही रिपोर्ट विश्व स्वास्थ संगठन में जमा कर देंगे।

Related posts

आतंकवादियों के हमले में दो असम राइफल्स जवान शहीद, चार घायल

Rani Naqvi

भाजपा नेता अरुण जेटली के अंतिम संस्कार में आधा-दर्जन से अधिक नेताओं के मोबाईल चोरी

Trinath Mishra

बीजेपी को घेरने के लिए मैदान में आए रॉबर्ट वाड्रा, ‘बेटी बचाओ नारे का क्या हुआ?’

Pradeep sharma