Breaking News देश

बारामूला आतंकी हमले पर राजनाथ सिंह ने ली सुरक्षा हालात की जानकारी

Home Minsiter Rajnath Singh review the security situation in Baramulla बारामूला आतंकी हमले पर राजनाथ सिंह ने ली सुरक्षा हालात की जानकारी

नई दिल्ली। जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में रविवार रात राष्ट्रीय रायफल्स और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के शिविर को निशाना बनाकर किए गए हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को वहां के सुरक्षा हालात की जानकारी दी गई। राष्ट्रीय राइफल्स और उससे सटे बीएसएफ के शिविर पर रात करीब 10.30 बजे हमला किया गया, जिसके बाद मध्य रात्रि तक भारी गोलीबारी होती रही।

home-minsiter-rajnath-singh-review-the-security-situation-in-baramulla

सूत्रों के मुताबिक, बीएसएफ के महानिदेशक के.के. शर्मा ने राजनाथ को पूरी स्थिति से अवगत कराया। शर्मा की फोन पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी बात हुई। राजनाथ ने इस हमले में एक जवान के शहीद होने पर संवेदना जताई और अधिकारियों को शहीद जवान के परिवार के सहायता राशि की घोषणा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बीएसएफ प्रमुख से घायल जवानों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने को भी कहा।

बता दें कि बीती रात जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंवादियों ने सेना के 46 राष्ट्रीय रायफल्स के मुख्यालय पर हमला किया। आतंकवादियों ने सेना के कैंप में घुसने की कोशिश की लेकिन सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकवादियों के मारे गए और एक जवान शहीद हो गया। इसके साथ ही 2 जवानों के घायल होने की भी खबर है। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने झेलम नदी के रास्ते से घुसपैठ की है। हालांकि सेना ने क्विक रिएक्शन टीमें तैनात कर दी हैं और तलाशी अभियान शुरु कर दिया है। यह शिविर श्रीनगर से करीब 54 किलोमीटर दूर है। रात होने की वजह से अभी यह नहीं पता चल सका है कि आतंकी कितनी संख्या में आए थे। राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप पर हमला करने के बाद आतंकी आगे बढ़ने लगे, लेकिन राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप के पास ही बीएसएफ कैंप होने की वजह से बीएसएफ के जवान भी मोर्चे में शामिल हो गए, जिसके बाद आतंकियों के दोनों गुटों को बीएसएफ ने चौतरफा घेर कर फायरिंग शुरु कर दी।

Related posts

बुलंदशहर हिंसा: इंस्पेक्टर को गोली मारने वाला फौजी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

mahesh yadav

कश्मीर को ज्यादा स्वायत्तता देने के बयान पर पी. चितंबरम पर बरसी बीजेपी

Rani Naqvi

बीजेपी के मुख्यमंत्री ने कहा मैं खाता हूं बीफ, बैन पर दुबारा सोचे मोदी सरकार

Srishti vishwakarma