featured देश यूपी राज्य

बुलंदशहर हिंसा: इंस्पेक्टर को गोली मारने वाला फौजी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

ु्िप बुलंदशहर हिंसा: इंस्पेक्टर को गोली मारने वाला फौजी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

नई दिल्ली: बुलंदशहर में इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की गोली मारकर हत्या करने वाला फौजी को नोएडा एसटीएफ की टीम ने दबोच लिया। शुक्रवार को टीम जम्मू से हवाई जहाज से फौजी को दिल्ली लाई। वहां पहले से ही एसटीएफ के अधिकारियों के अलावा अन्य जांच एजेंसियां ने उसका इंतजार कर रही थीं।

ु्िप बुलंदशहर हिंसा: इंस्पेक्टर को गोली मारने वाला फौजी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

फौजी को लेकर गुप्त स्थान पर ले गई टीम

वहां से टीम फौजी को लेकर गुप्त स्थान पर ले गई। बताते हैं कि फौजी ने जिस हथियार से इंस्पेक्टर को मारा था, उसकी तलाश में टीम रात में ही फौजी को बुलंदशहर भी ले जाएगी। असलहा बरामद करके संभावना है कि शनिवार को अधिकारी इसकी पूरी जानकारी भी दे सकते हैं।

जम्मू भाग गया था फौजी

मालूम हो कि जैसे ही वीडियो में यह जानकारी मिली कि छुट्टी पर घर आए फौजी ने ही इंस्पेक्टर को गोली मारी और जम्मू भाग गया। इसके बाद तुरंत बाद ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश की एसटीएफ टीम को लगाया गया। बिना देरी किए टीम हवाई जहाज से जम्मू पहुंची और लगातार फौज के अधिकारियों से भी संपर्क में रहे, ताकि फौजी मौका पाकर फरार न हो जाए।

जानकार बताते हैं कि फौज को जैसे ही जानकारी मिली कि उनका जवान हत्या करके आया है तो उस पर निगरानी शुरू कर दी और उसे बाहर जाने पर पाबंदी भी लगी थी। चूंकि यह मामला काफी संगीन था, लिहाजा भारतीय सेना के उच्च अधिकारियों से भी सहयोग लिया गया था।

एसटीएफ की टीम रातभर जीतू से पूछताछ करेगी। वारदात स्थल पर भी जाएगी और पूरे सबूत केसाथ संभावना है कि शनिवार को पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। वहीं इससे पहले यूपी के मुख्यमंत्री से शहीद इंस्पेक्टर के परिजनों ने मुलाकात की। सीएम योगी ने शहीद इस्पेक्टर के परिवार को पचास लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया है।

Related posts

शमा सिकंदर के न्यूड फोटो शूट ने मचाया बवाल

Shailendra Singh

नरेश अग्रवाल के समर्थकों ने फाड़े शिवपाल-मुलायम के पोस्टर

kumari ashu

डोईवाला विधानसभा में विकास कार्यों की सीएम ने की समीक्षा

piyush shukla