दुनिया Breaking News

ओलांद ने ब्रिटेन से जल्द ब्रेक्जिट वार्ता शुरू करने को कहा

Holand Theresa may ओलांद ने ब्रिटेन से जल्द ब्रेक्जिट वार्ता शुरू करने को कहा

लंदन। फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने शुक्रवार को कहा कि वह यूरोपीय संघ छोड़ने के ब्रिटेन के फैसले का सम्मान करते हैं। उन्होंने ब्रिटेन से यथाशीघ्र ब्रेक्जिट वार्ता शुरू करने का आग्रह किया। ओलांद ने पेरिस में ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे से मुलाकात की और कहा कि वह मानते हैं कि तैयारी के लिए नई सरकार को समय चाहिए, लेकिन ‘यह जितनी जल्दी हो, उतना ही बेहतर है।’

Holand & Theresa may

बीबीसी के अनुसार उन्होंने नीस में आतंकी हमले के बाद ‘एकजुटता के संदेश’ के लिए थेरेसा मे को धन्यवाद दिया। मे ने कहा कि वह ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के लिए अवसरों में वृद्धि करना चाहती हैं। ओलांद ने कहा, “ब्रिटेन ने यूरोपीय संघ छोड़ने का फैसला किया है और हम फैसले का सम्मान करते हैं। हम चाहेंगे कि ब्रिटेन और यूरोप के बीच संबंधों का स्वरूप तय करने के लिए वार्ता शुरू हो।”

फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा, “फ्रांस का मानना है कि जितना जल्दी हो, उतना ही बेहतर है। वार्ता से पहले चर्चा या पूर्व वार्ता नहीं हो सकती है, लेकिन निसंदेह हम तैयार हो सकते हैं और हम समझ सकते हैं कि आपकी नव गठित सरकार को समय चाहिए।”

उन्होंने कहा कि अनिश्चितता सबसे बड़ा खतरा है। उन्होंने फ्रांस के इस मत को दोहराया कि अगर ब्रिटेन लोगों की मुक्त आवाजाही को स्वीकार करता है तो उसे एकल बाजार तक पहुंच मिल सकती है। राष्ट्रपति ने कहा, “यह ब्रिटेन की मर्जी पर है कि वह एकल बाजार में बने रहे और इसके साथ मुक्त विचरण को मान ले या फिर दूसरी स्थिति चाहे। यह वार्ता का विषय होगा।”

(आईएएनएस)

Related posts

शाहजहांपुर: गैस सिलेंडर फटने से हादसा, चार बच्चों समेत छह लोग बुरी तरह झुलसे

Shailendra Singh

रणथंबौर एक्सप्रेस में धूआं उठता देख यात्री ट्रेन से भागने लगे, काबू पाया गया

bharatkhabar

सिंचाई विभाग के जेई ने किया 70 से ज्यादा बच्चों को यौन शोषण, क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

Aman Sharma