दुनिया featured

पाकिस्तान में पढ़ाया जा रहा उल्टा इतिहास, हिंदूओं को बताया जा रहा ठग

hindu, thug, who killed muslims to blame for partition say pak textbooks

नई दिल्ली। पाकिस्तान और भारत को अलग हुए पूरे 70 साल गुजर गए हैं। लेकिन उस वक्त जो दोनों देशों के बीच जगह घुला था। उसकी कड़वाहट आज भी पाकिस्तान में बाकी है। पाकिस्तान में बच्चों को गलत इतिहास पढ़ाया जा रहा है। वहां की 10वी किताबों में बच्चों को जो इतिहास पढ़ाया जा रहा है। उसमें लिखा है कि हिंदूओं की वजह से ही भारत और पाकिस्तान का बटवारा हुआ। हिंदू ही दोनों देशों के बटवारे की वजह हैं। वहां के इतिहास की किताबों में लिखा है कि भारत के ज्यादातर हिंदू ठग हैं। पाक में पढ़ाए जा रहे इतिहास मे हिंदूओं को मुस्लिमों का नरसंहार बताया गया है। इतिहास में ये भी लिखा है कि हिंदूओं की वजह से ही मुस्लिम भारत छोड़ने पर मजबूर हुए। हिंदूओं ने हम पर बूरी नजर रखी थी जिसकी वजह से हमें भारत छोड़कर पाकिस्तान बनाना पड़ा।

hindu, thug, who killed muslims to blame for partition say pak textbooks
pakistan

बता दें कि पंजाब के 17 वर्षीय अफजल का कहना है कि हिंदूओं ने हमें कभी भी अपने बराबर नहीं समझा हमेशा हमें नीचा देखा इसी की वजह से हमने अपना अलग देश पाकिस्तान बनाया। पाकिस्तान में हाई स्कूल में पढ़ने वाले नून अफजल को किताबों से पता चला कि जब 70 साल पहले दोनों देश अलग हुए थो तो उसमें हिंदूओं ने धोखे से खूनखराबा किया था और मुसलमानों को मारा था उनपर अत्याचार किए थे। वहीं भारत में ठीक इसका उलटा इतिहास पढ़ाया जाता है जिसमें लिखा है कि किस तरह माहत्मा गांधी ने कड़ी कोशिशों के बाद भारत को आजादी दिलाई।

Related posts

मंगल ग्रह पर क्यों खिसक रहे रेत के टीले, वजह जानकर आपके होश उड़ जाएंगे..

Rozy Ali

Assam Accident: गोलाघाट में बस और ट्रक में भीषण टक्कर, 12 लोगों की मौत

Rahul

जवानों की शहादत नाकाम नहीं होगी, उनकी शहादत का देश जरूर उत्तर देगा – मुख्यमंत्री

Rani Naqvi