featured देश

बेरोजगार लोगों के लिए केंद्र सरकार को तोहफा

cash बेरोजगार लोगों के लिए केंद्र सरकार को तोहफा

देश में कई लोग ऐसे हैं जोकि बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। कई लोग बेरोजगार हैं और वह अपना खुद का काम खोलना चाहते हैं लेकिन पैसों की दिक्कत के कारण वह ऐसा करने में असफल हो जाते हैं। लेकिन अब केंद्र सरकार की तरफ से बेरोजगार लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। काम शुरू करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से 2.5 लाख रुपए दिए जाएंगे। साथ ही केंद्र सरकार जन औषधि केंद्र को खोलने के लिए 2.5 लाख रुपए की मदद करेगी। इस बात की सूचना केंद्रीय रसायन, उर्वरक और परिवहन राज्यमंत्री मनसुख मांडविया की तरफ से दी गई है।

cash बेरोजगार लोगों के लिए केंद्र सरकार को तोहफा

मनसुख मांडविया का कहना है कि अगर बेरोजगार लोग हिमाचल में जन औषधि केंद्र खोलना चाहते हैं तो वह हमारे मंत्रालय से सीधा संपर्क कर सकते हैं। साथ ही बेरोजगार जन औषधि केंद्र खोलकर अपनी बेरोजगारी को भी दूर कर सकते हैं। मनसुख मांडविया के मुताबिक हिमाचल जैसे पहाड़ी इलाके के लिए केंद्र सरकार ने 43 हजरा किलोमीटर NH बनाने के लिए करीब 20 हजार करोड़ रुपए की मंजूरी दी है।

मनसुख का कहना है कि सरकार ने सबका विकास करने के लिए काम किया है लेकिन वहां के सीएम वीरभद्र हैं जोकि भ्रष्टाचार के आरोप में पूरी दुनिया में हिमाचल का नाम खराब करने में लगे हुए हैं। मनसुख ने कहा कि सरकार ने पिछले 3 सालों में कोई भी नया टैक्स नहीं लगाया है और केंद्र सरकार विदेशी नीति में पूरी तरह से सफल रही है।

Related posts

Ashish Mishra Bail: लखीमपुर खीरी कांड के आरोपी आशीष मिश्रा को मिली राहत, SC ने 8 हफ्ते की दी अंतरिम जमानत

Rahul

ईद के दिन गले मिलने पर बवाल

Breaking News

प्रयागराज: महंगाई के खिलाफ जन आंदोलन, हंडिया में कांग्रेसियों का हल्‍लाबोल

Shailendra Singh