featured देश राज्य

तैयार हुई जयराम ठाकुर की टीम, कौन बना मंत्री कौन हुआ बाहर

jayaram thakur

शिमला। हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर की अगुवाई में बीजेपी की नई सरकार ने सता संभाल ली है। शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर हुए भव्य समारोह में जयराम ठाकुर के राजतिलक के साथ 11 मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई। इस मौके पर पीएम मोदी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए। ये पहील बार हुआ जब पीएम मोदी हिमाचल में सीएम पद के शपथ ग्रहण समारोह में शांमिल हुए। हिमाचल में सीएम पद की शपथ दिलाने के लिए काफी सारी तैयारी की गई हैं। सीएम जयराम ठाकुर और उनके कैबिनेट के सदस्यों ने शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में शपथ ली। जयराम ठाकुर के कैबिनेट सदस्यों को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने 10 बजे पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

jayaram thakur
jayaram thakur

बता दें कि मंत्रीमंडल में महेंद्र सिंह ठाकुर, किशन कपूर, सुरेश भारद्वाज, अनिल शर्मा, सरवीण चौधरी, रामलाल मार्कंडेय, विपिन परमार, विरेंद्र कवर, बिक्रम ठाकुर, गोविंद ठाकुर राजीव सैजल हिमाचल प्रदेश की नई सरकार में सीएम जयराम ठाकुर के मिलाकर कुल 12 मंत्री होंगे। चौंकाने वाली बात ये है कि मंत्रीमंडल में छह नए चेहरों को जगह दी गई है। देर रात तक चली माथापच्ची के बाद जयराम ठाकुर की टीम भी तय हुई और जिन लोगों को टीम जयराम में जगह मिली है। उनमें सुरेश भारद्वाज, महेंद्र सिंह ठाकुर, अनिल शर्मा, सरवीण चौधरी, डॉ. रामलाल मारकंडा, वीरेंद्र कंवर, विपिन सिंह परमार, डॉ. राजीव सहजल, गोविंद सिंह ठाकुर और विक्रम सिंह शामिल हैं।

वहीं धर्मशाला से बीजेपी विधायक और किशन कपूर को अंतिम समय पर मंत्री पद के लिए चुना गया। वह शांता खेमे से आते हैं और पूर्व कांग्रेस मंत्री सुधीर शर्मा को हराकर विधायक बने है। किशन कपूर पहले भी मंत्री रहे हैं। बड़ी बात ये है कि जयराम की टीम में महेंद्र ठाकुर, सरवीण चौधरी और किशन कपूर को छोड़कर सभी नए चेहरे शामिल किए गए है। नए चेहरों में डा. राजीव सहजल, विक्रम सिंह, डा. रामलाल मार्कंडेय, विपिन स‌िंह परमार, वीरेंद्र कंवर, गोविंद स‌िंह आदि शामिल है।

Related posts

उत्तराखंडः सीएम ने गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की

mahesh yadav

नगर निगम मेरठ को हाईकोर्ट की फटकार, 30 जून तक हर हाल में डेयरियों को शहर से बाहर करने के आदेश

bharatkhabar

सोमवार को ठंडी रही दिल्ली, बारिश के साथ बढ़ सकती है ठंडक

Vijay Shrer