featured देश राज्य

हिमाचल चुनावः विधायक दल की बैठक में जयराम ठाकुर की नाम पर लगी मुहर, बनेंगे सीएम

jayram हिमाचल चुनावः विधायक दल की बैठक में जयराम ठाकुर की नाम पर लगी मुहर, बनेंगे सीएम

शिमला। हिमाचल विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत के साथ शानदार जीत पाने वाली बीजेपी अपनी जीत की खुशी जमकर मना नहीं पा रही थी। इस राज्य का मुख्यमंत्री कौन बनेगा इस सवाल ने बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी थीं।धूमल के हार जाने के बाद पार्टी का समीकरण डगमगा गया है। अब विधायक दल की बैठक में जयराम ठाकुर के नाम पर मुहर लग गई। अब हिमालच के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर होंगे।

jayram हिमाचल चुनावः विधायक दल की बैठक में जयराम ठाकुर की नाम पर लगी मुहर, बनेंगे सीएम

 

गौरतलब है कि पार्टी में कई नामों पर चर्चा तो हो रही थी, लेकिन किसी एक नाम पर सहमति नहीं बन पा रही थी। मंडी सीट से विधायक जयराम ठाकुर को सीएम पद का दावेदार माना जा रहा था, लेकिन पार्टी में उनके नाम पर सहमति नहीं बनी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का नाम फिर से लिस्ट में आया  नड्डा के सीएम बनने का मतलब है उन्हें राज्यसभी की सीट छोड़नी पड़ेगी और हिमाचल उपचुनाव का सामना करना पड़ेगा।वहीं दूसरी तरफ धूमल के समर्थक उन्हें अपना पद छोड़ते हुए नहीं देख पा रहे हैं, लेकिन धूमल ने साफ कर दिया था कि वो सीएम पद की रेस से बाहर थे।धूमल ने कहा कि बीजेपी की शानदार जीत के बाद भी मैं अपनी सीट से हार गया।लोग अभी भी सोच रहें हैं कि मैं सीएम पद के रेस में हूं , लेकिन ऐसा है नहीं।

Related posts

15 मार्च को भाजपा में शामिल होंगे कांग्रेस के पूर्व मंत्री एस एम कृष्णा

shipra saxena

WPL 2023: आज यूपी वारियर्स और आरसीबी में भिड़ंत, जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच

Rahul

अगर आप हैं प्रेग्नेंट तो ऐसे करें योगा, मिलेगा फायदा

mohini kushwaha