Breaking News देश भारत खबर विशेष राज्य

हिमाचल कांग्रेस इकाई का होगा पुनर्गठन,  प्रदेश अक्ष्यक्ष रहेंगे बरकरार

congress manifesto हिमाचल कांग्रेस इकाई का होगा पुनर्गठन,  प्रदेश अक्ष्यक्ष रहेंगे बरकरार

शिमला। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश में अपनी पार्टी इकाई को भंग कर दिया हालांकि राज्य कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष अभी बरकरार रहेंगे।

पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हिमाचल प्रदेश में पीसीसी, डीसीसी और बीसीसी की कार्यकारी समितियों को तत्काल प्रभाव से भंग करने का फैसला किया था। एक राज्य-स्तरीय कदम में, हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस ने बिलासपुर जिले में अपने दो ब्लॉकों की कार्यकारी समितियों को भी भंग कर दिया।

प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने एक बयान में कहा, नैना देवी और जुखाला ब्लॉक के कार्यकारी पैनल को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया। ठाकुर ने कहा कि कार्यकारी पैनल अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के सचिव जगदेव गागा की सहमति से भंग कर दिए गए थे, क्योंकि उनके कई सदस्य उम्र से ऊपर थे। उन्होंने कहा कि अन्य ब्लॉकों के कार्यकारी पैनल जल्द ही भंग कर दिए जाएंगे।

Related posts

राहुल गांधी के ‘ये भैया बताइए कि वैक्सीन कब आएगी’ सवाल पर जाने क्या बोले स्वास्थ्य विशेषज्ञ आशीष झा

Shubham Gupta

राहुल गांधी ने दी सैनिकों को सेना दिवस की शुभकामनाएं

Rani Naqvi

जियो का मुकाबल करने के लिए वोडाफोन और आइडिया ने मिलाया हाथ!

kumari ashu