Breaking News featured दुनिया

9/11 की बरसी के दौरान हिलेरी की तबियत बिगड़ी, बीच में छोड़ा कार्यक्रम

hilary clinton 9/11 की बरसी के दौरान हिलेरी की तबियत बिगड़ी, बीच में छोड़ा कार्यक्रम

वॉशिंगटन। रविवार को 9/11 हादसे की 15वीं बरसी थी और इस दिन को सभी लोगों ने नम आंखों से याद किया। इस बीच अमेरिका में जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और ऐसे ही एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी से अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन भी गई थी लेकिन अचानक तबियत बिगड़ जाने की वजह से वो स्मृति सभा से बीच में ही चली गई थी।

hilary-clinton

हिलेरी के कार्यक्रम से बीच में छोड़कर चले जाने के बारे में हिलेरी के प्रचार में जुटी टीम ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान वह अस्वस्थ हो गईं जिसकी वजह से वो अपनी बेटी के अपार्टमेंट के लिए रवाना हो गईं जो शहर के पॉश फ्लेटीरोन में है। हालाकि बाद में बयान जारी कर हिलेरी ने खुद को बेहतर बताया और अपनी बेटी के घर से लोगों की तरफ हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया।

बता दें, साल 2001 में अल कायदा के आतंकवादियों ने 9/11 के दिन अमेरिका में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, पेंटागन और पेन्सिलवेनिया में एक साथ सबसे बड़े आतंकी हमले को अंजाम दिया था। साथ ही उन्होंने 4 पैसेंजर एयरक्राफ्ट हाईजैक किए थे, जिसमें तीन प्लेन पर सही निशाना लगा था। इस आतंकवादी हमले में 400 पुलिस अफसरों सहित 2983 लोगों की मौत हो गई थी। साथ ही अमेरिका को भारी आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ा था।

Related posts

गिरधारी एनकाउंटर: सीजेएम कोर्ट ने दिया पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज करने का आदेश   

Shailendra Singh

भारी हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

Rahul srivastava

फिल्म ‘राज़ी’ में आलिया को लेकर डायरेक्टर मेघना ने दिया ये बड़ा बयान

rituraj