Breaking News featured देश

मौसम ने ली करवट दिल्ली NCR में बारिश तो पहाड़ों पर हुई बर्फबारी

delhi मौसम ने ली करवट दिल्ली NCR में बारिश तो पहाड़ों पर हुई बर्फबारी

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में आज मौसम ने करवट बदली। सुबह तेज बारिश हुई जिसकी वजह से तापमान में गिरावट आई और ठंड बढ़ी। बारिश का सिलसिला सुबह करीबन 4 बजे शुरु हुआ जो करीब आधे घंटे तक चला लेकिन बाद में रिमझिम बौछारों लगातार होती रही। हालांकि शुक्रवार देर रात मौसम को देखकर बारिश का अंदाजा लगाया जा रहा था और सुबह तक बारिश हो गई।

delhi मौसम ने ली करवट दिल्ली NCR में बारिश तो पहाड़ों पर हुई बर्फबारी

चंडीगढ़ में गिरे ओले:-

चंडीगढ़ में भी रात करीब 10 बजे तेज बारिश हुई और सड़कों पर ओलो की सफेद चादर सी बिछ गई। ओले गिरने का सिलसिला लगभग 20 मिनट तक चलता रहा और बारिश देर रात 11:30 बजे बंद हुई। लगातार हो रही बारिश से चंडीगढ़ के तापमान से पारा लुढ़ककर 4 डिग्री तक पहुंच गया।

hailstorm मौसम ने ली करवट दिल्ली NCR में बारिश तो पहाड़ों पर हुई बर्फबारी

कारगिल और लेह में बर्फबारी:-

जम्मू-कश्मीर में पिछले 2 दिनों से मौसम का रुख बदला हुआ है जिसकी वजह से भारी बर्फबारी हो रही है। जानकारी के मुताबिक बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जम्मू के साथ कारगिल और लेह में जारी है। ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि आने वाले समय में तापमान में और गिरावट दर्द की जाएगी।

kargil मौसम ने ली करवट दिल्ली NCR में बारिश तो पहाड़ों पर हुई बर्फबारी

सफेद चादर से ढका शिमला और रोहतांग:-

ठंड का सितम हिमाचल प्रदेश में जारी है। शुक्रवार को हिमाचल के कई क्षेत्रों में कहीं हल्की बारिश तो कहीं स्नोफाल देखा गया। प्रदेश की ऊंचे इलाकों जैसे बारालाचा, डुंडी, पैटसियो, किन्नौर , लाहौर स्पीति, चंबा , धौलाधार और रोहतांग में बर्फवारी दोपहर शुरु हो गई थी हालांकि सैलानियों ने बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया।

rohtang मौसम ने ली करवट दिल्ली NCR में बारिश तो पहाड़ों पर हुई बर्फबारी

Related posts

हरिद्वार कुंभ 2021: हरकी पौड़ी पर पहुंचे सीएम तीरथ, साधु-संतों पर की पुष्प वर्षा

Saurabh

त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

Rani Naqvi

समाजवादी पार्टी की बहू ने कहा पार्टी और परिवार बंटने से लोकसभा चुनाव में नुकसान तय है

mahesh yadav