यूपी

सूबे के 80 हजार प्राथमिक शिक्षकों को HC से मिली राहत

Allahabad Highcourt सूबे के 80 हजार प्राथमिक शिक्षकों को HC से मिली राहत

इलाहाबाद। सूबे के 80 हजार प्राथमिक शिक्षकों को फिलहाल हाईकोर्ट ने राहत दी है। प्रदेश में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति पाये सहायक अध्यापकों की नियुक्ति में टीईटी के प्राप्तांक को वरीयता देने व बेसिक शिक्षा परिषद के सोलहवें संशोधन को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई के दौरान इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फिलहाल यथास्थिति को बरकरार रखने की बात कही है।

Allahabad Highcourt

अब हाईकोर्ट से मिली राहत के बाद सूबे में शैक्षणिक गुणांक के आधार पर तैनात हुए शिक्षकों को राहोत मिली है। गौरतलब हो कि शैक्षणिक गुणांक के आधार पर सूबे में कार्यरत तकरीबन 80 हजार शिक्षकों की नियुक्त इसी आधार पर हुई थी जिनके खिलाफ दर्जनों याचिकाएं हाईकोर्ट में डाली गई। इस मामले में कुछ अर्जियों पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है।

इन याचिकाओं में इस बात को कोड किया गया है जब हाईकोर्ट ने पद्रहवां और सोलहवां संसोधन रद्द कर दिया है। ऐसे में सरकार कैसे इस आधार पर नियुक्ति कर सकती है। याचीगणों की ओर से इस मामले में साफ गया है, कि ऐसे में नियुक्त इन 80 हजार पदों के सापेक्ष नियुक्ति पूर्णत: अवैध है।

Related posts

बागपत खूनी संघर्षः हाईवे पर खींची लकीर और दे डाली चुनौती, कहा- ‘दम है तो लाइन पार करो’

Shailendra Singh

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक शिक्षामित्रों को संम्बोधित करने मैनपुरी पहुंचे

Breaking News

मोदी कैबिनेट में भानु प्रताप वर्मा, अटलजी के जमाने से जुड़ा है राजनीतिक सफर

Shailendra Singh