featured यूपी

मोदी कैबिनेट में भानु प्रताप वर्मा, अटलजी के जमाने से जुड़ा है राजनीतिक सफर

मोदी कैबिनेट में भानु प्रताप वर्मा! अटलजी के जमाने से जुड़ा है राजनीतिक सफर

लखनऊ: केंद्र की मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं को यूपी सियासत का बाजार भी गर्म है। उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए यूपी के सात चेहरे मोदी कैबिनेट में शामिल किए गए हैं। मोदी कैबिनेट विस्‍तार में जालौन से भाजपा सांसद भानु प्रताप सिंह को भी जगह मिल गई हे।

पांच बार के भाजपा सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा को मोदी मंत्रिमंडल विस्तार में जगह मिलने से यूपी के सबसे पिछड़े जिलों में शुमार जालौन के विकास को गति मिलेगी। भानु प्रताप जालौन की गरौठा भोगनीपुर संसदीय सीट से बीजेपी सांसद हैं। उनका जन्‍म 15 जुलाई, 1957 को जालौन जिले के कोंच में हुआ था। उन्होंने अपनी शिक्षा बीकेडी कॉलेज, झांसी से प्राप्त की है। उनकी शैक्षिक योग्‍यताओं में एमए, एलएलबी शामिल है।

1991 में बतौर विधायक सियासी सफर की शुरुआत

64 वर्षीय भानु प्रताप वर्मा ने वर्ष 1991 में कोंच विधानसभा सीट से बतौर विधायक अपने सियासी सफर की शुरुआत की थी। वह कोरी समाज से ताल्लुख रखते हैं और अपने समाज में इनकी पकड़ अच्छी खासी मानी जाती है। वर्ष 1996 में जालौन की लोकसभा सीट जालौन-गरौठा नाम से थी। इसमें 4 विधानसभा (उरई-जालौन, कालपी, माधौगढ़ और कोंच विधानसभा) थीं। लोकसभा चुनाव 1996 में भानु प्रताप वर्मा को भाजपा प्रत्याशी के रूप में जीत मिली और वह पहली बार सांसद बने।

फिर वर्ष 1998 के लोकसभा चुनाव में भी भानु प्रताप सिंह वर्मा ने जीत हासिल की और दूसरी बार सांसद बने। लोकसभा चुनाव 2004 में भी भानु प्रताप ने जीत का क्रम बरकरार रखा और तीसरे बार सांसद की गद्दी पर बैठे। फिर वर्ष 2011 में उन्‍हें यूपी भाजपा एससी मोर्चा का अध्‍यक्ष बनाया गया।

2019 में पांचवी बार बने सांसद

इसके बाद वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करते हुए वह चौथी बार सांसद बने। इस दौरान उन्‍हें हाउस कमेटी सदस्य, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के कल्याण संबंधी समिति का सदस्य, ऊर्जा संबंधी स्थायी समिति का सदस्‍य व पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय सलाहकार समिति का सदस्य बनाया गया। फिर वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भानु प्रताप जीत हासिल कर पांचवी बार जालौन की भोगनीपुर संसदीय सीट से सांसद चुने गए। अब भानु प्रताप सिंह वर्मा के मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिलने से यहां के जनप्रतिनिधि इलाके का समुचित विकास होने की उम्‍मीद जगी है।

Related posts

उत्तर कोरिया ने पूर्वी समुद्री की ओर बैलिस्टिक मिसाइल का किया परीक्षण, जानिए विशेषज्ञों का क्या है मत

Neetu Rajbhar

दिल्ली के केशवपुरम में दीवार गिरने से 2 लोगों की हुई मौत

Neetu Rajbhar

कुवैत ने अपनाया ‘ट्रंप कार्ड, पाक सहित 5 मुस्लिम देशों के वीजे पर लगाया बैन

shipra saxena