featured देश

धुंध ने बढ़ाई यात्रियों की परेशानी, 41 फ्लाइट्स हुईं रद्द

kfjaskjdkf धुंध ने बढ़ाई यात्रियों की परेशानी, 41 फ्लाइट्स हुईं रद्द

नई दिल्ली: इन दिनों दिल्ली के लोगो को दो तरफा की मार झेलनी पड रही है. पहला तो ठंड की मार फिर वायु प्रदूषण की. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज सुबह 6 बजे से 12 बजे तक के बीच की 50 उड़ानों ने घने कोहरे की वजह से देरी से उड़ान भरी। इस वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

धुंध ने बढ़ाई यात्रियों की परेशानी, 41 फ्लाइट्स हुईं रद्द
धुंध ने बढ़ाई यात्रियों की परेशानी, 41 फ्लाइट्स हुईं रद्द

बारिश से कम हुआ प्रदूषण

हालांकि पूरे शहर में वायु प्रदूषण बारिश की वजह से घटकर पीएम 2.5 तक रह गया है। आनंद विहार का प्रदूषण घटकर आज सुबह 285 हो गया है जबकि शनिवार सुबह यह 544 था। मुंडका क्षेत्र में पीएम 2.5 की रीडिंग 321 है और जबकि पिछली सुबह यह 509 था। बंगलूरू में सिंगापुर-बंगलूरू और गोवा-बंगलूरू की उड़ान को कोहरे के कारण चेन्नई डायवर्ट किया गया।

कोहरे की वजह से शहर में गाड़ी चलाना बहुत मुश्किल हो गया है विजिबिलिटी (देखने की क्षमता) काफी कम हो गई है। बंगलूरू के कोंपेगोड़ा अतंरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोहरे के कारण सुबह 6 बजे से 12 बजे के बीच 27 उड़ानों को देरी से रवाना किया।  बेंगलूरू के तीन क्षेत्रों में एयर क्वालिटी इंडेक्स अस्वास्थ्यकर स्तर तक पहुंच गया है। सिल्क बोर्ड एरिया में पीएम 2.5 की रीडिंग आज सुबह 152 थी।

वहीं जयानगर में पीएम 2.5 रीडिंग 151 और बीटीएम क्षेत्र में 156 रिकॉर्ड की गई है।  दिल्ली अतंरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड ने कहा कि 6 दिसंबर को इंदिरा गांधी अतंरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घने कोहरे में विमान संचालन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। इससे पहले शनिवार को 362 उड़ाने देरी से और 38 रद्द हुई थीं।

Related posts

भदोही: क्रिकेटर शिवम दुबे ने थामा अंजुम खान का हाथ…

Shailendra Singh

निर्भया गैंगरेप केस में सु्प्रीम कोर्ट का फैसला, दोषियों की फांसी की सजा को रखा बरकरार

mohini kushwaha

बिना हेल्मेट कर रहे थे बाइक ड्राइव, सड़क हादसे में युवकी मौत

Trinath Mishra