featured Breaking News देश

काशी मेरे लिए सिर्फ राजनीतिक क्षेत्र नहीं है : पीएम मोदी

Modi काशी मेरे लिए सिर्फ राजनीतिक क्षेत्र नहीं है : पीएम मोदी

वाराणसी। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज दिन की समाप्ति होते होते वाराणसी के टाउन हॉल में जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं भले ही देश का प्रधानमंत्री हंू पर उसके साथ ही भाजपा का छोटा सा कार्यकर्ता भी हंू, और यह मुझे बार बार काशी की सेवा के लिए प्ररित करती है। उन्होंने कहा आज तो मैं वापस दिल्ली चला जाउंगा लेकिन जब कल वापस आऊंगा तो रात भी रुकंगा।

  पीएम के संबोधन की मुख्य बातें-

  • काशी के 8,000 घर बिजली के लटकते तारों से मुक्ति पा चुके हैं
  • काशी मानवता का प्रतीक, काशी की आत्मा बनाए रखने के साथ कायाकल्प भी करना है
  • जो रोज झूठ बोलते थे, आज जब मंदिर जा रहे थे तभी बिजली चली गई
  • काशी मेरे लिए सिर्फ राजनीतिक क्षेत्र नहीं है : पीएम मोदी
  • तारों के जाल से काशी मुक्त होगी : पीएम मोदी
  • काशी की आत्मा को भी बनाए रखना है लेकिन इसका कायाकल्प भी करना है। विरासत भी हो और WiFi भी हो:
  • नरेन्द्र मोदी भले ही प्रधानमंत्री हो, सांसद हो लेकिन वो पार्टी का कार्यकर्ता भी है: पीएम
  • प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी  वाराणसी में जनसभा को संबोधित करें रहे है।

Related posts

विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर रविवार को विदेश से लौटेंगे,यौन शोषण के आरोपों में लिया सकता है इस्तीफा

rituraj

BJP विधायक समेत 7 पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश, जमीन हड़पने का लगा आरोप

mahesh yadav

टोक्‍यो पैरालंपिक में खेलते नजर आएंगे नोएडा डीएम सुहास, हुआ चयन

Shailendra Singh