Hathras Latest: धारा 144 लागू, गांव में जांच करने एसआईटी की टीम पहुंची

- लखनऊ || भारत खबर
Hathras Latest: हाथरस में एक दलित बिटिया के रेप के बाद हत्या के मामले में अब सियासत गरमाने लगी है। हाथरस जिला अखाड़े में तब्दील होता दिख रहा है। कांग्रेस के पूर्व महासचिव और राहुल गांधी और वर्तमान महासचिव प्रियंका गांधी समेत कार्यकर्ताओं को ग्रेटर नोएडा में जीरो पॉइंट पर ही रोक दिया गया। इस दौरान पुलिस ने हल्का लाठी बल का भी प्रयोग किया है। राहुल गांधी अपना काफिला छोड़ पैदल ही आगे निकल गए।
बिटिया के गांव पहुंची SIT की टीम
बिटिया के गांव में एसआईटी की टीम पहुंच चुकी है और परिजनों से पूछताछ कर रही है। गांव में एसआईटी की टीम द्वारा जांच की जा रही है। गांव में मीडिया व अन्य लोगों का प्रवेश रोक दिया गया है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स व प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है।
जेवर टोल पर पुलिस सख्ती से कर रही जांच
हाथरस कांड को लेकर कांग्रेस नेता राहुल प्रियंका गांधी, अजय सिंह लल्लू आदि नेताओं की टीम सैकड़ों कार्यकर्ताओं संग नोएडा से निकलकर जेवर टोल गेट की ओर बढ़ रही है। इसे लेकर अलीगढ़ जिले पर तगड़ी नाकेबंदी जेवर टोल से ही कर दी गई है। टोल पर अलीगढ़ और जेवर पुलिस घेरा डाले हुए है।
टप्पल इंटरचेंज पर सभी वाहनों की हो रही चेकिंग
वहीं टप्पल इंटरचेंज पर प्रत्येक वाहनों की तलाशी ली जा रही है और जेवर टोल प्लाजा पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। टोल की 6 लाइनों को बंद कर दिया गया है, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई है।

Hathras Latest : SIT Reached in Hathras
Hathras Latest: कोरोना का भी कीर साथ-साथ
हाथरस में बिटिया के गांव में तैनात तीन पुलिसकर्मियों में आज कोरोना के लक्षण नजर आए हैं। जिला प्रशासन ने पुलिसकर्मियों को परीक्षण करने के लिए भेज दिया है।
आगरा में फूटा लोगों का गुस्सा
हाथरस में बिटिया के साथ हुई दरिंदगी पर आगरा के लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। आगरा में गुरुवार को सफाई कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया। नगर निगम के सभी सफाई कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर चले गए। हाथरस कांड को लेकर सुबह से ही शहर में जगह-जगह प्रदर्शन शुरू हो गए। फिरोजाबाद और कासगंज में भी सफाई कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया।
बिटिया के गांव जा रहे सपाइयों पर लाठीचार्ज
हाथरस में बिटिया के गांव जा रहे सपाइयों को पुलिस ने आगरा अलीगढ़ नेशनल हाईवे के बाईपास पर रोका लिया है। इस दौरान सपाइयों की पुलिस से भिड़ंत हो गई। पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज कर दिया, जिसके कारण भगदड़ मच गई। लाठीचार्ज में कई सपाइयों के चोट आई है।