featured यूपी राज्य

हरदोई पुलिस ने रुकवाया जन्माष्टमी का कार्यक्रम,बवाल के बाद मिली कार्यक्रम संचालन की मंजूरी

हरदोई1 हरदोई पुलिस ने रुकवाया जन्माष्टमी का कार्यक्रम,बवाल के बाद मिली कार्यक्रम संचालन की मंजूरी

उत्तर प्रदेश के हरदोई में आज उस वक्त भयावह स्थिति नजर आने लगी जब जन्माष्टमी के कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने रोक लगा दी। और उसके बाद कार्यक्रम कर रहे लोगों ने बवाल काट दिया।कई थानों की फोर्स मौके पर बुला ली गई और फिर किसी तरह लोगों को शांत कर कार्यक्रम को फिर से चालू कराया गया।पुलिस का कहना है कि ध्वनि प्रदूषण की शिकायत पर कार्यक्रम को रोका गया था। लेकिन फिर कार्यक्रम को संचालित करने की अनुमति दे दी गई थी।

 

हरदोई1 हरदोई पुलिस ने रुकवाया जन्माष्टमी का कार्यक्रम,बवाल के बाद मिली कार्यक्रम संचालन की मंजूरी
हरदोई पुलिस ने रुकवाया जन्माष्टमी का कार्यक्रम,बवाल के बाद मिली कार्यक्रम संचालन की मंजूरी

 

उत्तर प्रदेशःहरदोई में गड्ढा मुक्ति अभियान का उड़ा मखौल नेशनल हाईवे की सड़कों में गड्ढे ही गड्ढे

देर शाम रेलवे गंज इलाके में ओवर ब्रिज के नीचे बबलू गुप्ता कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन कर रहे थे। आयोजन में डीजे सहित तमाम रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन होना था। जिसको लेकर शाम से ही कार्यक्रम में रौनक दिखने लगी थी। लेकिन डीजे की आवाज तेज होने की वजह से लोगों ने इस पर आपत्ति की और पुलिस को इस बात की सूचना दे दी है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आवाज़ को धीमा करने की बात कही तो वहां पर मौजूद लोगों ने इस पूरे मसले को तूल दे दिया।

हरदोईः 6 दिनों से हो रही बारिश के चलते थाने बने तालाब, फरियादी दरबदर

गौरतलब है कि जब प्रकरण को धार्मिक भावनाओं से जोड़कर उसे नया रंग दिया जाने लगा, उसी दौ रान पुलिस ने मुस्तैदी से काम लेते हुए कई थानों की फोर्स मौके पर लगा दी। और उसके बाद मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी विजय राणा ने आयोजक से इस मसले पर बात की।

घंटो तक लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।लोगों के इस बवाल के बाद में पुलिस ने आयोजकों को कार्यक्रम कराने की अनुमति दे दी। हालांकि इस बीच घंटों चले बवाल में इलाके में तनाव की स्थिति बनी रही।

 

Related posts

जब मोदी गोद में एक बच्ची को लेकर आए.. देखिए फिर क्या हुआ?

Rahul srivastava

राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, नहीं है कोई विरोधी

Vijay Shrer

आरटीआई कार्यकर्ता की हिरासत में मौत पर बाड़मेर SHO निलंबित

Trinath Mishra