featured यूपी राज्य

हरदोईःगंगा और रामगंगा हुई एक, गांव आने-जाने वाली सड़कों पर पानी की धारा भयानक

flood 1 हरदोईःगंगा और रामगंगा हुई एक, गांव आने-जाने वाली सड़कों पर पानी की धारा भयानक

उत्तर प्रदेश में हो रही भारी बारिश और ऊपर से छोड़े जा रहे पानी का असर अब हरदोई जिले की नदियों में भी दिखाई देने लगा है।हरदोई जिले के गंगा,रामगंगा और गर्रा नदी उफाऩ पर है।नदियों में बढ़ते पानी से नदियों के किनारे दो दर्जन से अधिक गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है। और यह गांव चारो तरफ पानी से घिर गए है। गांव की सड़कों पर पानी चलने लगा है। लोग पानी में निकलने को मजबूर है। नदियों के किनारे बसे कुछ गांव को नदी काटकर अपने बहाव में ले रही है।बता दें कि लगातार नदियों की धारा से कटान तीव्र और बेतरतीब होता चला जा रहा है। जिसमें हजारों बीघे फसल भी पानी में डूबकर बर्बाद हो गयी है।

 

flood 1 हरदोईःगंगा और रामगंगा हुई एक, गांव आने-जाने वाली सड़कों पर पानी की धारा भयानक
हरदोईःगंगा और रामगंगा हुई एक, गांव आने-जाने वाली सड़कों पर पानी की धारा भयानक

 

 

उत्तर प्रदेशः फतेहपुर जिले के राम गंज में स्वच्छ भारत अभियान को मुंह चिढ़ाता कूड़े का ढेर

हरदोई जिले के सवायजपुर और बिलग्राम तहसील से गुजरने वाली गंगा और गर्रा नदी में लगातार बढ़ते पानी ने करीब दस हजार से अधिक लोगो में दहशत पैदा कर दी है। उन दोनों तहसीलों में गंगा के किनारे बसे दो दर्जन से अधिक गावो में बाढ़ का पानी घुस गया है।यह गांव चारों तरफ पानी से घिर चुके है। सड़को पर पानी की तेज़ गहरा चलती नजर आ रही है। ऊपर से छोड़े जा रहे लगातार पानी से गंगा,राम गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से विकराल धाराएं अब गांवों को अपनी आगोश में लेती जा रही हैं।

लगातार पानी छोड़े जाने से ग्रामीण भयंकर बाढ़ की विनाशलीला से सहमे हुए है

बाढ़ के पानी से इन गांव को जाने वाली सड़को पर अब पानी बहता नजर आ रहा है। लगातार पानी छोड़े जाने से ग्रामीण भयंकर बाढ़ की विनाशलीला से सहमे हुए है। पानी की तेज़ धारा तीव्र गति से गांव की जमीन को काटने में लगी हुई है। पानी बढ़ने से गावो में फसल भी डूब कर नष्ट हो चुकी है। लगातार बढ़ते पानी से गांव के लोग सहमे हुए है वही प्रसाशन अभी तक इन ग्रामीणों की मदद के लिए नहीं पहुंच पाया है।

गांव के चारो तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है

गंगा समेत सभी नदियों में बढ़ते पानी से ग्रामीण सहमे हुए है गांव के चारो तरफ पानी नजर आ रहा है।सड़कों पर भी पानी बहने लगा है। प्रसाशन की तरफ से कोई इंतज़ाम ग्रामीणों को नजर नहीं आ रहे है ऐसे में अचानक पानी बढ़ने से पानी के बीच में फसने को लेकर गांव के लोग भयभीत है। इलाके के बीजेपी विधायक जरूर सरकारी मदद की आस लगाए बैठे इन बाढ़ पीडीतो को राहत पहुंचाने का दावा जरूर कर रहे है।

आशीष सिंह

Related posts

बाइक बोट घोटाला मामले में EOW मेरठ की बड़ी कार्रवाई, मेरठ समेत कई शहरों में छापेमारी, 178 बाइक बरामद

Rani Naqvi

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार के दूसरे दिन भी गिरावट, सेंसेक्स 374 अंक लुढ़का

Rahul

पंचायत चुनाव 2021: जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों का चुनाव कराने के लिए अतिरिक्त समय की मांग

Shailendra Singh