featured देश राज्य

हार्दिक पटेल ने गुजरात पुलिस पर लगाया नजरबंद करने का आरोप 

hardik patel हार्दिक पटेल ने गुजरात पुलिस पर लगाया नजरबंद करने का आरोप 

नई दिल्ली: पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने गुजरात पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें घर पर ही नजरबंद किया जा रहा है। अब वह घर से बैठकर ही आमरण अनशन शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस उनके मकान मालिक को भी धमका रही है ताकि वह उनसे घर खाली करवा दें लेकिन वह ऐसा नहीं करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि अभी उनके अग्रीमेंट में 3 महीने की अवधि बाकी है। उन्होंने 25 अगस्त से अनशन शुरू करने की बात कही है।

हार्दिक पटेल
हार्दिक पटेल

80 पुलिस वाले करते हैं निगरानी

हार्दिक का कहना है कि बीते हफ्ते से पुलिस वाले बिना वर्दी के उनके घर के बाहर घूम रहे हैं। करीब 80 पुलिस वाले ये देखते हैं कि घर में कौन आ जा रहा है। घर में आने वालों से पुलिस पूछताछ भी करती है। हार्दिक ने आगे कहा कि पुलिस ये सब सरकार के इशारे पर ही कर रही है। उनके मकान मालिक को भी घर खाली कराने के लिए इसी कारण से धमकी दी जा रही है। लेकिन अनशन तो होकर ही रहेगा।

पंडाल को भी हटवा दिया

उन्होंने कहा कि पुलिस ने धमकी देकर उनके घर के पास अनशन के लिए बनाए गए पंडाल को भी हटवा दिया है। पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल इन दिनों फिर गुजरात सरकार के खिलाफ अनशन देने की धमकी दे रहे थे कि तभी गुजरात पुलिस ने उन्हे कुछ दिनों पहले हिरासत में ले लिया था। आपको बता दें बीते दिनों हार्दिक ने एक अनशन करके गुजरात सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार की भी मुश्किलें बढ़ा दी थी। दरअसल यह अनशन पाटीदार समाज के लिए आरक्षण की मांग पर था।

ये भी पढें-

पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात पहुंचे, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्धघाटन

by ankit tripathi

Related posts

आयकर खाते सीज होने की खबर को सिद्धू ने बताया कोरी अफवाह

lucknow bureua

उत्तराखंड में सोमवार को 194 उद्योगों में दोबारा कामकाज शुरू होने का खुला रास्ता 

Shubham Gupta

बिहार ने की दूसरे जिले में रहे बिहारियों को वापस बुलाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग

Shubham Gupta