Breaking News featured पंजाब राज्य

आयकर खाते सीज होने की खबर को सिद्धू ने बताया कोरी अफवाह

आयकर खाते सीज होने की खबर को सिद्धू ने बताया कोरी अफवाह

चंडीगढ़। पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के आयकर विभाग द्वारा उनके दो बैंक खातों को सीज करने की खबरों से पंजाब में राजनीतिक माहौल गर्म हाे गया  है। वहीं इस पर राजनीति गरमाने के बाद इन आरोपों को सिद्धू ने गलत करार दिया है। सिद्धू ने कहा कि इस तरह की कोई बात नहीं है आैर साजिश के तहत ये झूठ फैलाया जा रहा है और मेरे आयकर रिटर्न में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। दरअसल  कुछ निजी टीवी चैनलों ने एक एजेंसी के हवाले से बताया था कि आयकर विभाग ने नवजोत सिंह सिद्धू के दो बैंक खाते सीज कर दिया है। आयकर खाते सीज होने की खबर को सिद्धू ने बताया कोरी अफवाह

इसी को लेकर सिद्धू ने कहा कि उनके खिलाफ षड्यंत्र के तहत इस तरह दुष्प्रचार किया जा रहा है। बता दें कि  सिद्धू पर आरोप है कि उन्होंने पूरा टैक्स अदा नहीं किया है। टीवी चैनलों की खबरों में बताया कि  2014-15 के रिटर्न में सिद्धू ने जो खर्चे दिखाए हैं उनके बिल पेश नहीं किए थे। सूत्रों के हवाले से बताया गया कि रिटर्न में सिद्धू ने कपड़ों पर 28 लाख, यात्र पर 38 लाख से ज्यादा, फ्यूल पर करीब 18 लाख, स्टाफ की सेलरी पर 47 लाख से ज्यादा का खर्च दिखाया है। इस पर आयकर विभाग ने सिद्धू को टूक कहा कि या तो वो बिल पेश करें या फिर टैक्स अदा करें।

यह भी चर्चा है कि इसे लेकर विभाग की तरफ से सिद्धू को तीन नोटिस भी जारी किए गए। इसके बाद 14 फरवरी को विभाग ने सिद्धू के दो खाते सीज कर 58 लाख की रिकवरी की।दूसरी ओर, सिद्धू ने इन आरोपों को नकार दिया है। उनका कहना है कि मेरा इनकम टैक्स पूरी तरह से सही है, पिछले 10 साल से कुछ भी गलती नहीं की है। सिद्धू ने कहा है कि करीब डेढ़ माह पूर्व आयकर विभाग से उनके पुराने पते पर आयकर रिकवरी संबंधी नोटिस जरूर आया था।

 

Related posts

स्टिंग आॅपरेशन में खुलासा : कालेधन को सफेद बना रहे कई नेता

Anuradha Singh

इंग्लैड के कप्तान जो रूट, विराट कोहली की तरह बेहतरीन बल्लेबाज नहीं हैं- माइक ब्रेयरली

mahesh yadav

महाराष्ट्र में बीजेपी को बाय-बाय कह सकती है शिवसेना

Breaking News