यूपी

हमीरपुरः जनपद की दोनो सीट पर जीती भाजपा

HM हमीरपुरः जनपद की दोनो सीट पर जीती भाजपा

हमीरपुर। हमीरपुर जनपद मे नोटबंदी व विकास के मुद्दे ने बुन्देलखण्ड मे आखिरकार कमल खिला ही दिया जहां 19 सीटों मे कमल खिल जाने से भाजपाइयों के चेहरे खिल गये हैं,हमीरपुर की दोनो विधानसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार विजयी हुये है जिसमे राठ सुरक्षित सीट से भाजपा की मनीषा अनुरागी ने कांग्रेस प्रत्याशी गयादीन अनुरागी को रिकार्ड एक लाख 4643 मतों से जीत प्राप्त की वहीं हमीरपुर सदर से भाजपा के अशोक सिंह चन्देल ने सपा के डा मनोज प्रजापति को 48665 मतों से पराजित किया।

HM हमीरपुरः जनपद की दोनो सीट पर जीती भाजपा

विजयी प्रमाणपत्र लेने के बाद निर्वाचित विधायकों ने इस जीत को मोदी के विकास की जीत बताते हुये समाजवादी सरकार की खराब कानून व्यवस्था पर जनता का आक्रोश बताकर भाजपा नेतृत्व द्वारा गुंडाराज का खात्मा जल्द किये जाने के संकेत दिये।शनिवार को सुबह 8 बजे सुमेरपुर के मंडी स्थल मे मतगणना शुरु होते ही जैसे जैसे चक्रवार परिणाम आने शुरु हुये वैसे ही भाजपाइयों के चेहरे पर चमक बढने लगी,हमीरपुर विधानसभा मे तीस चरणों की मतों की गिनती मे 28 चरणों मे भाजपा प्रथम नम्बर पर रही जबकि सपा मात्र दो चरणों मे ही नम्बर एक बन पाई,इस विधानसभा मे डाले गये कुल 252643 मतों मे भाजपा को 110888 तथा सपा को 62233,बसपा को 60543 मत प्राप्त हुये जबकि राठ विधानसभा मे 30 चरणों की गिनती मे 29 चरणों मे भाजपा ने जीत हासिल की इसमे कुल 242011 मतों मे भाजपा को 147526 तथा कांग्रेस को 42883,बसपा को 38710 मत मिले।

हमीरपुर मे 864 व राठ मे 895 डाक मत पत्र तथा नोटा का प्रयोग हमीरपुर मे 3355 तथा राठ मे 4595 लोगों ने किया ,इस चुनाव मे हमीरपुर से 11 व राठ से 7 उम्मीदवार चुनाव मैदान मे थे।

RP SANTOSH KUMAR हमीरपुरः जनपद की दोनो सीट पर जीती भाजपासन्तोष चक्रवर्ती

 

Related posts

वृंदावन में शुरू होने जा रहा है ब्रज यात्रा महोत्सव 2023

Rahul

UP: अब बिना मास्‍क पहने घूमने पर खैर नहीं, प्रदेश के सभी स्‍कूल 30 तक बंद

Shailendra Singh

रामानंद आश्रम में चल रही रामलीला, राम वनवास के मंचन को देख भावुक हुए दर्शक

Rahul