यूपी

शाहजहांपुर सीट पर बीजेपी की जीत, कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद हारे

sh शाहजहांपुर सीट पर बीजेपी की जीत, कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद हारे

शाहजहांपुर। शाहजहांपुर मे तिलहर विधानसभा सीट कांग्रेस के लिए बेहद अहम सीट मानी जा रही थी। क्योंकि गठबंधन के बाद शाहजहांपुर को एक सीट कांग्रेस के खाते में दी गई थी जिस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद चुनाव मैदान में उतरे थे और उनके सामने बीजेपी के रौशन लाल वर्मा थे। जिनसे उनकी सीधी टक्कर मानी जा रही थी लेकिन बीजेपी प्रत्याशी रौशन लाल वर्मा ने कांग्रेस से खाते से वो भी सीट छीन ली और भारी मतों से जितिन प्रसाद को हराकर तीसरी बार विधायक बने। बीजेपी प्रत्याशी रोशन लाल वर्मा ने कांग्रेस के प्रत्याशी जितिन प्रसाद को 5705 वोटों से हराकर अपनी जीत कायम रखी।

sh शाहजहांपुर सीट पर बीजेपी की जीत, कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद हारे

sh शाहजहांपुर सीट पर बीजेपी की जीत, कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद हारे

sh शाहजहांपुर सीट पर बीजेपी की जीत, कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद हारे

बीजेपी प्रत्याशी रौशन लाल वर्मा को 81770 वोट मिले है तो वही कांग्रेस प्रत्याशी जितिन प्रसाद को 73065 को मिले है। तो वही तीसरे नबर पर बीएसपी प्रत्याशी अवधेश वर्मा रहे। लोगो का मानना है कि जितिन प्रसाद को अपनी हार का अहसास हो गया था इसलिए वोट की गिनती करने नहीं आए। तिलहर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रोशन लाल वर्मा जीतने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये जीत नरेन्द्र मोदी की जीत है। उन्होंने चुनाव से पहले कहा कि ये हार जीत गोरे और काले की हार जीत होने वाली है। ये हार गोरे की हार हुई है क्योंकि उनके सामने जो चुनाव लङ रहे थे। वह महलों मे रहने वालों मे से प्रत्याशी थे जो गोरे अंग्रेज है। मै काला हूं हिन्दुस्तानी हूँ इसलिए जनता है उनके उपर भरोसा किया।

रोशन लाल वर्मा ने मायावती पर बोलते हुए कहा कि पहले मायावती ने हाथी बनवा कर लगवा दिए। उसके बाद वहीं हाथी पैसे खाने लगे। यहा वजह है चुनाव मे इस तरह के नतीजे देखने को मिले है। आपको बता दें इससे पहले रोशन लाल वर्मा बीएसपी से दो बार विधायक रहे चुके है मायावती ने इस बार उन्हे पार्टी से बर्खास्त कर दीया था। लेकिन उसके बाद रोशन लाल वर्मा ने बीजेपी का दामन थामा और बीजेपी ने रोशन लाल वर्मा को टिकट देकर मैदान मे उतार दिया और जीत हासिल कर ली।

rp abhishek Chauhan sahjhanpur शाहजहांपुर सीट पर बीजेपी की जीत, कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद हारे अभिषेक चौहान

Related posts

एक साल पहले हुई थी शादी और ससुराल वालों ने किया ऐसा हाल

kumari ashu

यूपी ब्‍लॉक प्रमुख चुनाव में BJP की जीत, प्रधानमंत्री ने सीएम योगी को दी बधाई, कही ये बात   

Shailendra Singh

राहुल का तंज, ‘फेल हुए पीएम का 56 इंच का सीना’

Pradeep sharma