Breaking News featured दुनिया

हेली और ट्रंप के रिश्ते पर उठे सवाल, हेली ने बताया अपमानजनक

trump hailey 1517030425 हेली और ट्रंप के रिश्ते पर उठे सवाल, हेली ने बताया अपमानजनक

वॉशिंगटन। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की शीर्ष राजनयिक निक्की हेली ने राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप के साथ उनके प्रेम संबंध की अफवाहों को बुहत ही अपमानजनक और घृणास्पद बताया है। उन्होंने उनके और ट्रंप के रिश्ते को लेकर फैली अफवाह को लेकर कहा कि ये अफवाह एकदम गलत है। उन्होंने इन अफवाहों को अपमानजनक कहते हुए खारिज कर दिया है। हेली ने कहा कि एक समय मैं एयरफोर्स वन में थी, लेकिन मैं जब कमरे में थी तब वहां बहुत से लोग मौजूद थे। उन्होंने न्यूयॉर्क के लेखक माइकल वुल्फ द्वारा लिखी गई किताब फायर एंड फ्यूरी में लगाए आरोपो को गलत करार दिया।trump hailey 1517030425 हेली और ट्रंप के रिश्ते पर उठे सवाल, हेली ने बताया अपमानजनक

उन्होंने कहा कि वे कहते हैं कि मैं ओवल में राष्ट्रपति के साथ अपने राजनीतिक करियर के बारे में ढ़ेरों बाते कर रही थी। जबकि मैंने राष्ट्रपति से कभी अपने भविष्य के बारे में बात नहीं की और मैं उनके साथ कभी अकेली नहीं थी। हेली ने इन अफवाहों को लेकर अपनी नाखुशी प्रकट करते हुए कहा कि ऐसे में इस तरह की चीजें वाकई खड़ी करती है। 46 वर्षिय हेली ने कहा कि बड़ी बात को लेकर हमे हमेशा सजग रहना चाहिए। जीवन में मैंने हर समय पाया कि यदि आप अपने मन की बात बोलते हैं और आप उसे लेकर दृढ रहते हैं, जिस बात पर विश्वास करते हैं, उसे बोलते हैं तो कुछ ऐसे लोग होते हैं जिन्हें यह नही भाता और ऐसे में वे आपपर छींटाकशी करते हैं, भले ही वह गलत हो या नहीं।

Related posts

उत्तर प्रदेश: कांग्रेस के बाद अब भाजपा और सपा भी चुनावी कार्यक्रमों को कर रही है रद्द

Neetu Rajbhar

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देहरादून से नैनीताल जनशताब्दी एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

rituraj

जयललिता की मौत को लेकर नया खुलासा, इलाज के दौरान बंद कर दिए गए थे CCTV कैमरे

rituraj