उत्तराखंड राज्य

सीएम रावत ने अतंर्राष्ट्रीय सीमा पर पहुंचे हिमवीरों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

cm rawat

देहरादून। बीते शुक्रवार देर शाम भारत चीन सीमा नेलांग पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत ने 69वां गणतंत्र दिवस हिमवीरों के साथ धूमधाम से मनाया। इसके उपरान्त आईटीबीपी परिसर मातली में जवानों को गणतंत्र दिवस के मौके पर मिष्ठान वितरित कर उत्साहवर्धन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी डा.आशीष चैहान के पहल पर तैयार किए गए जनपद के दुर्लभ फोटो कैलेंडर अनविल उत्तरकाशी वर्ष 2018 का विमोचन किया। वहीं, नगरपालिका की ओर से जनपद में नगर पालिका बाडाहाट में रुपये 39.20 लाख, नगर पंचायत पुरोला में 19.60 लाख एवं नगर पंचायत बडकोट में.19.60 लाख से स्वच्छ भारत मिशन शहरी के तहत निर्मित शौचालयों का उद्घाटन किया।

cm rawat
cm rawat

बता दें कि मुख्यमंत्री घोषणा के तहत गोफियारा में निर्मित कांजी हाऊस/गौशला का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि हमारे देश के जवान किस परिस्थिति में देश की सेवा कर रहे है और वहां पर जवान किस तरह से माइनस टेम्प्रेचर में कार्य कर रह है, हम सब के लिए गौरव की बात है। उन्होने कहा कि इसीलिए उनको बधाई देने, गणतंत्र दिवस उनके साथ सेलिब्रेट कर उनके कार्य का उत्साहवर्धन करने के लिए वहां गया। बार्डर रोड में स्थाई पुल न बनने की सवाल पर मुख्यमत्री ने कहा कि उत्तरकाशी जनपद के 94 किमी एनजीटी के वजह से दिक्कतें हैं, उन्हें दूर करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। हम देश स्तर पर उस पर कार्य कर रहे है।

वहीं नेलांग जादूग से विस्तापित लोगों की समस्या पर उन्होने गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत को पूरा प्रकरण प्रेषित करने को कहा जल्द ही इसका हल निकालने का भरोषा दिया। इस अवसर पर यमुनोत्री विधायक केदार सिह रावत, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, सचिव नितेश झा, महानिदेशक आईटीबीपी एचएस गौराया, जिला भाजपा अध्यक्ष श्याम डोभाल, जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा, नगर पालिका अध्यक्ष जयेन्द्र राणा पुलिस अधीक्षक ददन पाल, मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, उपजिलाधिकारी सौरभ असवाल सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

पंजाब : CM चन्नी ने केजरीवाल के फ्री बिजली वादे का उड़ाया फ्यूज, 55 लाख बकाएदारों के बिजली बिल किए माफ

Neetu Rajbhar

लखीमपुर खीरी हिंसा : पुलिस हिरासत में प्रियंका गांधी, गिरफ्तारी के बाद झाड़ू लगाने का वीडियो आया सामने

Neetu Rajbhar

सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हिमालयन इंस्टीट्यूट की लैब का किया लोकार्पण

piyush shukla