featured देश पंजाब राज्य

विनोद खन्ना की सीट पर कांग्रेस जमा सकती है कब्जा, जीत के आसार

congress

गुरदासपुर। गुरदापसपुर उपचुनाव का 11 अक्टूबर को हुए मतदान का रविवार को नतीजे का ऐलान हो जायगा। गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव में 11 उम्मीदवार अपनी किस्मत अजमा रहे है। पठानकोट में गिनती में कांग्रेस के उम्मीदवार 100017, भाजपा 78850, आम आदमी प्रार्टी 3781 करीब चल रहे हैं।

congress
congress

बता दें कि कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने गुरदासपुर, चंडीगढ़ सहित कई दूसरी जगहों पर पटाखे फोड़कर और मिठाई बांटकर जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया है। इन नतीजों से गदगद सुनील जाखड़ ने कहा कि गुरदासपुर के लोगों ने मोदी नीत केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर अपनी नाराजगी का सख्त संदेश दिया है।

वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर कहा कि गुरदासपुर के लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि सुनील जाखड़ के किए प्रत्येक वादे पुरे किए जाएंगे और सभी विकास कार्यों को फास्ट ट्रैक पर किया जाएगा। उधर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि यह हमारे भावी पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए लाल फीते में लिपटा खूबसूरत दिवाली गिफ्ट है।

Related posts

इस वजह से सहती हैं महिलाएं पति के अत्याचार

mohini kushwaha

Aaj Ka Rashifal: 22 अगस्त को इन राशियों पर होगी भगवान शिव की कृपा, जानें आज का राशिफल

Rahul

जानिए तब क्या हुआ जब शिवलिंग की खोज में जेसीबी लेकर पहुंच गया युवक

Pradeep sharma