featured देश

गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, हिमांशु व्यास ने प्रभारी पद से दिया इस्तीफा, BJP में होंगे शामिल

1841936 himanshu vyas गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, हिमांशु व्यास ने प्रभारी पद से दिया इस्तीफा, BJP में होंगे शामिल

 

गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं । ऐसे में चुनावों से ठीक पहले कांग्रेस जो एक बड़ा झटका लगा है । कांग्रेस सचिव हिमांशु व्यास BJP में शामिल होने जा रहें है ।

यह भी पढ़े

यूपी, ओडिशा, राजस्थान, बिहार और छत्तीसगढ़ में 5 दिसंबर को होंगे उपचुनाव, 8 को आएंगे परिणाम

 

आपको बता दें कि गुजरात कांग्रेस सचिव हिमांशु व्यास ने पार्टी के प्रभारी पद से शनिवार को इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अपना इस्तीफा सौंप दिया। हिमांशु भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले हैं। सुरेंद्रनगर की वडवान सीट से दो बार चुनाव लड़ चुके हिमांशु व्यास को दोनों बार भाजपा प्रत्याशी ने हरा दिया था।

1841936 himanshu vyas गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, हिमांशु व्यास ने प्रभारी पद से दिया इस्तीफा, BJP में होंगे शामिल

कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद हिमांशु व्यास ने पार्टी पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में हमें अहमियत नहीं दी जाती और न ही हमारी बात सुनी जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में राहुल गांधी से काफी कम लोग मिल पाते हैं। उनसे मुलाकात करना मुश्किल काम है।

 

2188206 untitled 91 copy गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, हिमांशु व्यास ने प्रभारी पद से दिया इस्तीफा, BJP में होंगे शामिल

 

हिमांशु व्यास ने कहा गुजरात में एक बार फिर भाजपा की ही सरकार होगी। कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले हिमांशु व्यास ने यह भी कहा कि पूरे समर्पण के साथ काम करने के बावजूद पार्टी में महत्व नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने विदेशों में देश मजबूत स्थिति बनाई है।

Related posts

मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने बांटे 200 परिवारों को आवास, लाभार्थियों के चेहरों में दिखी खुशी

Ankit Tripathi

जद-एस और कांग्रेस में घमासान जारी,जद-एस नेता एच.डी. देवेगौड़ा ने कांग्रेस को दी चेतावनी

rituraj

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया मनरेगा के लिए 40,000 करोड़ रुपये का एलान

Shubham Gupta