featured देश

मोदी के गढ़ में क्यों नहीं थम रहा कोरोना का कहर, गुजरात में ऐसे कैसे गुजरेगी जिंदगी..

corona 1 मोदी के गढ़ में क्यों नहीं थम रहा कोरोना का कहर, गुजरात में ऐसे कैसे गुजरेगी जिंदगी..

चीन के वुहान शहर से निकला कोरोना वायरस पूरी दुनिया पर मौत का तांडव कर रहा है। भारत में भी कोरोना के मरीजों की लगातार संख्या बढ़ती जा रही है।

corona 1 2 मोदी के गढ़ में क्यों नहीं थम रहा कोरोना का कहर, गुजरात में ऐसे कैसे गुजरेगी जिंदगी..
हालाकि सरकार के द्वार हर संभव कोशिश की जा रही है। लेकिन ये कोशिशे कोरोना के सामने कमजोर होती दिख रही हैं।
इस बीच सबसे ज्यादा चौंकाने वाली खबर पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात से आ रही है। यहां पर लगातार कोरोना कहर लोगों पर टूटता जा रहा है। जिसके सामने राज्य सरकार के सारे के सारे दावे धारा शाही हो चुके हैं।

आपोक बता दें, गुजरात में कोरोना संक्रमितों के नये मामलों में किसी तरह का सुधार नजर नहीं आ रहा है।
324 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि के बाद राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 9592 पर पहुंच गया है।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार 3753 स्‍वस्‍थ हो चुके हैं जबकि 586 की मौत हो चुकी है।वीरवार को अकेले अहमदाबाद में सबसे ज्‍यादा 265 मामले दर्ज हुए हैं वहीं 19 लोगों की मौत हुई है।

सूरत में 16, वड़ोदरा में 13, भावनगर और पाटण में 3-3, गांधीनगर और छोटाउदयपुर 4-4, मेहसाणा 6, आणंद और पंचमहाल 2-2, गिर-सोमनाथ 4 और बनासकांठा, पोरबंदर 1-1 मामले सामने आये है।

राज्य में अभी तक कुल 124709 लोगों की कोविड 19 की जांच की गई है। जिसमें 9592 कोरोना संक्रमित और 115117 नेगेटिव केस सामने आये हैं।

गुजरात में होम क्‍वारंटाइन 233051, सरकारी क्‍वारंटाइन 9198 और निजी क्‍वारंटाइन 617 लोग रखे गये हैं।
इन तमाम कोशिशों के बाद भी गुजरात में जिंदगी गुजारना जैसे मुश्किल सा होता जा रहा है।

आपको बता दें, गुजरात कोरोना के मामलों की संख्या में अब तीसरे नंबर पर है। केवल महाराष्ट्र और तमिलनाडु में ही गुजरात से ज्यादा मामले हैं।

गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर पिछले एक सप्ताह से बंद सब्जी, राशन और दैनिक जरूरतों के सामान की दुकानें शुक्रवार से दोबारा खोली जाएंगी।

अहमदाबाद नगर निगम ने सात मई से 15 मई तक के लिए दवा और दूध की दुकानों के अलावा सभी दुकानों को बंद रखे जाने का आदेश जारी किया था।

https://www.bharatkhabar.com/what-did-finance-minister-nirmala-sitharaman-give-in-the-third-installment-of-the-economic-package/
18 मई से चाथी बार देश में लॉकडाउन लगने जा रहा है। जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि गिरती अर्थव्यावस्था को संभालने के लिए सरकार की तरफ से नये कदम उठाए जाएगे। ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि, व्यावसाय के लिए दुनियाभर में मशहूर गुजरात कैसे हालातों को संभालता है।

Related posts

कोविड की तीसरी लहर के लिए क्‍या है तैयारी, ACS सूचना नवनीत सहगल ने दी जानकारी   

Shailendra Singh

Delhi Traffic Advisory: आज गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल, दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवायजरी

Rahul

लोकसभा सीटों के बंटवारे पर जेडीयू का भाजपा को संदेश, कहा जमीनी हकीकत को देखकर करें फैसला

Ankit Tripathi