featured देश

Gujarat: पीएम मोदी ने किया भगवान हनुमान की मूर्ति का अनावरण, कहा- एक भारत श्रेष्ठ भारत के हनुमानजी अहम सूत्र

FQcaq6faUAASniN Gujarat: पीएम मोदी ने किया भगवान हनुमान की मूर्ति का अनावरण, कहा- एक भारत श्रेष्ठ भारत के हनुमानजी अहम सूत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हनुमान जयंती के अवसर पर गुजरात के मोरबी में भगवान हनुमान की 108 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया। इस मूर्ति का अनावरण चार धाम योजना से संबंधित देश के चारों दिशाओं में हनुमान जी की मूर्ति को स्थापित किए जाने के तहत किया गया है। इसी कड़ी में प्रतिमा है। जो पश्चिम दिशा में स्थापित की गई है। इसकी स्थापना गुजरात के मोरबी के बापू केशवानंद आश्रम में की गई हैं। 

आपको बता दें इसी कड़ी में 2010 में उत्तर दिशा यानी शिमला में भगवान हनुमान की मूर्ति स्थापित की गई है। वहीं दक्षिण दिशा में इस मूर्ति की स्थापना रामेश्वर में की जानी है इसका काम शुरू हो चुका है।  पीएम मोदी ने भगवान हनुमान की इस प्रतिमा का अनावरण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया।  इस दौरान पीएम मोदी ने भगवान हनुमान को उनकी शक्ति और उनकी सेवा भाव से जोड़ते हुए। जनता को संबोधित किया। 

FQbvAaFaIAIkcRy Gujarat: पीएम मोदी ने किया भगवान हनुमान की मूर्ति का अनावरण, कहा- एक भारत श्रेष्ठ भारत के हनुमानजी अहम सूत्र

हनुमान जी को बताया एक अहम सूत्र

गुजरात के मोरीबा में हनुमान जी की विशाल मूर्ति का निर्माण 2018 से शुरू हुआ था अनुमान के मुताबिक स्थित कुल लागत ₹10 करोड़ है। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि हनुमान जी अपनी शक्ति से अपने सेवा भाव से सब को जोड़ते हैं। हर कोई भगवान हनुमान को प्रेरणा का स्रोत मानता है। हनुमान जी में जो शक्ति और सम्बलता है। जिन्होंने समस्त वनवासी प्रजातियों को मान सम्मान का अधिकार दिलाया है इसीलिए एक भारत श्रेष्ठ भारत जी हनुमान जी का ही अहम सूत्र है।

FQbvAaGakAcGdwY Gujarat: पीएम मोदी ने किया भगवान हनुमान की मूर्ति का अनावरण, कहा- एक भारत श्रेष्ठ भारत के हनुमानजी अहम सूत्र

सबका साथ – सबका प्रयास: पीएम मोदी

मूर्ति के अनावरण के लिए पीएम मोदी वीडियो लिंक के जरिए दिल्ली से जुड़े इस दौरान उन्होंने कहा कि जब भी बुराई पर अच्छाई को स्थापना करने की बात आती है। तो प्रभु श्री राम का नाम समक्ष होता है। सबका साथ लेना है सबको साथ जोड़ते हुए हर तबके के लोगों से जुड़ते हुए अपने कार्यों को संपन्न किया। यही तो असल मायनों में सबका साथ सबका प्रयास है राम कथा का आयोजन है देश के अलग-अलग हिस्सों में समय-समय पर होता रहता है भाषा बोली जो भी हो लेकिन रामकथा की भावना सब को जोड़ती है। यही तो हमारी आस्था, हमारी अध्यात्मिकता, हमारी संस्कृति, हमारी परंपरा की ताकत है। 

 

Related posts

भूस्खलन से जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद, अमरनाथ यात्रा बाधित

bharatkhabar

अधिकतर दुर्घटनाएं यातायात नियमों के उल्लंघन के कारण हो रहीं

Trinath Mishra

पाक ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, भारत ने भी दिया मुंह तोड़ जवाब

Rani Naqvi