featured देश

गुजरात के मुख्यमंत्री बने भूपेंद्र पटेल, लगातार दूसरी बार ली CM पद की शपथ

Gujarat chief minister designate Bhupendra Patel 1670697106136 गुजरात के मुख्यमंत्री बने भूपेंद्र पटेल, लगातार दूसरी बार ली CM पद की शपथ

 

62 साल के भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को गुजरात के 18वें मुख्यमंत्री की शपथ ली। गांधीनगर सचिवालय के हेलीपैड ग्राउंड में राज्यपाल ने दोपहर 2 बजकर 2 बजे उन्हें पद की शपथ दिलाई।

ये भी पढ़ें 

 

Himachal Pradesh: नवनिर्वाचित सीएम सुखविंदर सुक्खू ने ग्रहण किया कार्यभार

भूपेंद्र पटेल के बाद 16 मंत्रियों ने भी शपथ ली। इनमें 8 कैबिनेट, दो स्वतंत्र प्रभार और छह राज्यमंत्री हैं। भास्कर ने एक दिन पहले ही बता दिया था कि भूपेंद्र पटेल के साथ 16 मिनिस्टर शपथ ले सकते हैं।

modi गुजरात के मुख्यमंत्री बने भूपेंद्र पटेल, लगातार दूसरी बार ली CM पद की शपथ

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार रात को ही अहमदाबाद पहुंच गए। साथ में इस समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत सभी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे।

दूसरी बार सीएम पद की शपथ 
60 वर्षीय भूपेंद्र पटेल को रविवार दोपहर को राज्यपाल आचार्य देवव्रत पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। पटेल इस चुनाव में सबसे अधिक वोटों से जीते हैं। उन्होंने घाटलोडिया विधानसभा सीट से 1.92 लाख के मतों के अंतर से जीत दर्ज की है।

कैबिनेट में शामिल होने वाले चेहरे ?

  • घाटलोडिया MLA – भूपेंद्र पटेल
  • मजूरा MLA – हर्ष संघवी
  • विसनगर MLA -ऋषिकेश पटेल
  • पारडी MLA – कनुभाई देसाई
  • जसदण MLA – कुंवरजी भाई बावलिया
  • खंभालिया MLA – मुलुभाई बेरा
  • जामनगर ग्रामीण MLA – राघवजी पटेल
  • भावनगर ग्रामीण MLA – पुरुषोत्तम भाई सोलंकी
  • सिद्धपुर MLA – बलवंत सिंह राजपूत
  • राजकोट ग्रामीण MLA – भानुबेन बाबरिया
  • संतरामपुर MLA – कुबेर भाई डिंडोर
  • देवगढ़ बारिया MLA – बच्चू खाबड़
  • निकोल MLA – जगदीश पांचाल
  • ओलपाड MLA – मुकेश पटेल
  • मोडासा MLA – भीखूभाई परमार
  • कामरेज MLA – प्रफुल पानसेरिया
  • मांडवी MLA – कुंवरजी हलपति

इस सूची में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी और कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर जैसे युवा नेताओं का नाम नहीं है, जिनके बारे में अटकलें थीं कि उन्हें मंत्रीमंडल में युवा चेहरे के तौर पर शामिल किया जाएगा।

गुजरात में बीजेपी की बड़ी जीत
8 दिसंबर को आए नतीजों में भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात में एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। बीजेपी ने 182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा में 156 सीटें हासिल की हैं। वहीं, कांग्रेस 17 और आम आदमी पार्टी ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की।

Related posts

मजीठिया ने लगाया आरोप, सिद्धू को बचाने के लिए कांग्रेस अपना रही हथकंड़े

lucknow bureua

इलेक्टोरल बॉन्ड का बचाव: जेटली बोले चुनावों में काले धन के प्रयोग पर लगाम लगाने में मिलती है मदद

bharatkhabar

…और अब 13 मार्च से खत्म हो जाएगी नकद निकासी की सीमा

Rahul srivastava