featured Breaking News देश राज्य

गुजरात चुनाव: पीएम मोदी आज करेंगे चार चुनावी जनसभाओं को संबोधित

pm 2 गुजरात चुनाव: पीएम मोदी आज करेंगे चार चुनावी जनसभाओं को संबोधित

गांधीनगर। गुजरात चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही मतदताओं के दिलों में जगह बनाने के लिए एडी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। चुनावों में एक दूसरे को घेरने में लगी बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे को बदनाम करने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 और 27 नवंबर को गुजरात में दो चुनावी रैलियों को संबोधित किया था और इसके बाद वो हैदराबाद मेट्रो का उद्घाटन करने नवाबों के शहर चले गए थे। वहीं अब वो दोबारा गुजरात में चुनावी सभा के लिए लौट आए है,जिसके मद्देनजर वो गुजरात में आज चार चुनावी जनसभाएं करेंगे।

pm 2 गुजरात चुनाव: पीएम मोदी आज करेंगे चार चुनावी जनसभाओं को संबोधित

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी तीन  रैलियों को संबोधित करेंगे। इसी के साथ पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भी बीजेपी को घेरने के लिए पटेलों के गढ़ मोरबी में किसानों से बातचीत करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी की रैली की बात करें तो वो आज राजकोट के मोरबी में जनसभा करेंगे। इसके बाद वो सोमनाथ के प्राची,भावनगर के पालिताना और दक्षिण गुजरात के नवसारी में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

इसी के साथ राहुल गांधी की जनसभाओं की बात करें तो वो गीर सोमनाथ, अमरेली और भावनगर में रैला को संबोधित करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी की रैलियों के बाद गुजरात के मतदाताओं के रुख बदला हुआ सा नजर आ रहा है। बताते चलें कि गुजरात में अगले महीने 9 और 14 दिसंबर को मत डाले जाएंगे, जिनकी गिनती हिमाचल प्रदेश के मतों के साथ 18 दिसंबर को होगी।

 

Related posts

दैनिक राशिफल: जानिए आज का दिन आपके लिए कितना लाभकारी होने वाला है

Aditya Mishra

Naukri: स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के कई पदों पर उत्तर प्रदेश में होगी भर्ती, जाने कैसे करें आवेदन

Aditya Mishra

राजस्थान बवाल पर आया सचिन पायलट के साले उमर अब्‍दुल्‍ला का बड़ा बयान..

Mamta Gautam