featured यूपी

Naukri: स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के कई पदों पर उत्तर प्रदेश में होगी भर्ती, जाने कैसे करें आवेदन

Naukri: स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के कई पदों पर उत्तर प्रदेश में होगी भर्ती, जाने कैसे करें आवेदन

लखनऊ: स्वास्थ्य विभाग में काम करने का एक बढ़िया अवसर मिलने जा रहा है। स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के पद पर भारी संख्या में भर्ती होने वाली है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो रही है।

3600 पदों पर भर्ती का मौका

स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के 3600 पद उत्तर प्रदेश में खाली हैं। यह आयोग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग के अंतर्गत जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है। आवेदन करने और अन्य जानकारियों के लिए आयोग की वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in पर 28 मई को जारी विज्ञापन देखा जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसकी अंतिम तिथि 26 जून तक निर्धारित की गई है।

अप्रैल से जून तक निरस्त थी परीक्षाएं

यूपीपीएससी के अंतर्गत होने वाली कई परीक्षाओं पर कोरोना संक्रमण का असर देखने को मिला। अप्रैल महीने से लेकर जून के बीच में कई परीक्षाएं होने वाली थी। जिन को स्थगित कर दिया गया। इसके बाद अभ्यर्थियों में काफी निराशा देखने को मिली थी, लेकिन स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर की भर्ती नई उम्मीद जगाने का काम करेगी। आयोग की तरफ से बताया गया है कि भर्ती के नियम, शर्त और सभी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है। फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थियों के लिए जरूरी है कि वह वेबसाइट पर जाकर सारी जानकारी इकट्ठा कर ले।

अभ्यर्थियों को इन पदों पर मिलेगा मौका

लोक सेवा आयोग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग ने 36 पदों पर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर भर्ती करने की योजना बनाई है। इसमें गाइनेकोलॉजिस्ट, पीडियाट्रिशियन, रेडियोलॉजिस्ट, पैथोलॉजिस्ट, जनरल सर्जन, ऑर्थोपेडिशियन, ईएनटी स्पेशलिस्ट, डर्मेटोलॉजिस्ट, माइक्रोबायोलॉजिस्ट जैसे कई पद हैं। आवेदन करने के बाद फीस जमा करने की अंतिम तिथि 25 जून है।

Related posts

मथुरा में ऊर्जा मंत्री ने किया जिला अस्‍पताल का निरीक्षण, दिए कड़े निर्देश

Shailendra Singh

अलमोड़ा: पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश, जनजीवन हुआ अस्त – व्यस्त

Rahul

राहुल गांधी ने वीडियो के जरिए साझा की मजदूरों के दर्द की कहानी, 16 मई की थी बातचीत

Shubham Gupta