featured बिज़नेस भारत खबर विशेष

जीएसटी की मार से फीकी पड़ी करवा चौथ की चमक, जाने किस पर कितने रेट बढ़े

karwa chauth and gst जीएसटी की मार से फीकी पड़ी करवा चौथ की चमक, जाने किस पर कितने रेट बढ़े

नई दिल्ली। करवा चौथ का त्योहार हो तो पत्नियों की नजर सिर्फ एक ही जगह रहती है। जी हां ये तो सभी जानते हैं कि करवा चौथ के दिन पत्नियां चांद के निकलने का इतेजार बड़ी ही बेताबी से करती हैं। सभी सुहागनों की नजरें बस चांद पर ही रहती हैं। इतना ही नहीं पतियों की नजर भी पत्नि की खुशियों के लिए की गई तैयारियों पर रहती है। लेकिन जीएसटी की मार ने सारी तैयारियों पर पानी फेर दिया है। सब कुछ उलट पलट कर दिया है। जीएसटी की वजह से करवा चौथ का मजा इस कदर फीका पड़ गया है कि महिलाओं को पसंद आने वाली कई चीजें मंहगी हो गई है। वहीं दूसरी तरफ महंगाई की वजह से ज्वेलरी और अन्य आइटम में भी तेजी आ गई है। फिर चाहे उसमें महिलाओं द्वारा पसंद की जाने वाले गहने हो या पार्लर की सेवाएं या फिर कार या कोई और गिफ्ट सभी पर मंहगाई और जीएमसटी की मार पड़ी है। जिसकी वजह से करवा चौथ फीका पड़ गया है। जीएसटी और मंहगाई की वजह से पति और पत्नियों को अपनी कई इच्छाओं को दबाना पड़ रहा हैं।

karwa chauth and gst जीएसटी की मार से फीकी पड़ी करवा चौथ की चमक, जाने किस पर कितने रेट बढ़े

बता दें कि करवा चौथ पर महिलाओं में सबसे ज्यादा क्रेज पार्लर और गहनों का होता है। लेकिन जीएसटी ने महिलाओं के इसी क्रेज को फीका कर दिया है। इतना ही नहीं करवा चौथ पर कई लोग फाइव स्टार हॉटल में पार्टी का प्रोग्राम रखते हैं। लेकिन इस बार जीएसटी की वजह से ऐसा कुछ नहीं देखा जा रहा है। फाइव स्टार हॉटल पर जीएसटी लगने की वजह से वहां की सेवाओं में बढ़ौतरी होने के कारण पार्टीयां ना के बराबर हो गई हैं। वहीं महिलाओं को मेकअप की चीजों पर भी जीएसटी की मार पड़ी हैं। जीएसटी के कारण उनके मेकअप की सामग्री के दामों में 18 से 28 फीसदी तक की बढ़त हुई है।

gst karwa Chauth
gst karwa Chauth

वहीं इस करवा चौथ पर महिलाओं के लिए मेंहदी लगवाना भी मुश्किल हो गया है। हर साल के मुताबिक इस साल जीएसटी की वजह से मेंहदी के दाम काफी बढ़ गए हैं। पिछले साल मेंहदी के दाम जहां 100 रूपये थे इस साल वही दाम बढ़कर 200 पर पहुंच गए हैं। मिडिल क्लास फैमली के लिए ये दाम काफी ज्यादा हो गए हैं। वहीं हर साल गहनों के साथ में मेंहदी का ऑफर देने वाले ज्वेलर्स ने इस बार मेंहदी का वो ऑफर भी खत्म कर दिया है। इतना ही नहीं फलों के दाम भी बढ़ कर आसमान छू रहें हैं। इस बार मेंहदी के पैकेज बढ़ कर दोगुने हो गए हैं। आईये बताते हैं कितने बढ़े दाम-

एक हथेली की मेहंदी 150 रुपये दोनों हाथों का पैकेज 250 रुपये
हाफ हाथ की मेहंदी 500 रुपये दोनों हाथों का पैकेज 900 रुपये
एक पूरे हाथ की मेहंदी 800 रुपये दोनों हाथों का पैकेज 1200 रुपये

Related posts

अवनि ने रचा इतिहास, लड़ाकू विमान अकेले उड़ाने वाली पहली महिला बनी

Vijay Shrer

जहां बच्चों की गणवेश का हिस्सा है गांधी टोपी

bharatkhabar

आज फिर प्रियंका गांधी होंगी किसानों के बीच, मथुरा में होगी सभा

Aditya Mishra