खेल featured

चैंपियंस ट्रॉफी 2017: आज होगा भारत-पाक के बीच महा मुकाबला

gfh चैंपियंस ट्रॉफी 2017: आज होगा भारत-पाक के बीच महा मुकाबला

नई दिल्ली। पाकिस्तान और भारत के बीच होने जा रहे महा मुकाबले का लोगों को बड़ी ही बेसब्री से इंतेजार है। इस मौके का इंतेजार पूरे दो साल बाद खत्म होने जा रहा है। भारत पाकिस्तान करीब दो साल बाद एक दूसरे के आमने सामने होने वाले हैं। दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में एजबेस्टन में आज भिड़ेंगी। जहां लोगों में दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच  और भारत को जीतते हुए देखने का उत्साह भरा हुआ वहीं मौसम की वजह से बारिश का डर बना हुआ है। मैच से जूड़ी पहली खबर तो यही संदेश दे रही है कि बारिश मैच में खलल डाल सकती है। बारिश के आसार की वजह से मैच के दिवानों को निराशा भी मिल सकती है। क्योंकि रविवार को बरिश होने के 40 फीसदी आसार बताएं जा रहे हैं।

gfh चैंपियंस ट्रॉफी 2017: आज होगा भारत-पाक के बीच महा मुकाबला

बता दें कि टूर्नामेंट का दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। जिसमें भी बीरिश ने बाधा डाली थी और मैच को रोकना पड़ा था। भारत-पाक के बीच दो साल के बाद ऐसा रोमांचक मैच होने जा रहा है जिस पर सबकी नज़रें टिकी हैं। दोनों ही टीमें एक दूसरे को टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैष वहीं दोनों देशों की मीडिया एक दूसरे के बीच जंग जैसा माहौल बनाए हुए हैं। इस बार के मैच में भी भारत का पलड़ा पाकिस्तान से ज्यादा भारी है। जिसकी पुष्टी खुद पाकिस्तान के तेजगेंद बाज शाहीद अफरीदी ने की है। इतना ही नहीं न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने भी भारत को ‘शेर’ बताया है। इस रोमांचक मैच में एक फैक्टर ऐसा है जो बाधा का काम कर सकता है।

Related posts

आगरा के निजी अस्पतालों ने की अच्छी पहल, नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी

Aditya Mishra

मनोज तिवारी का वो शब्द, जिसके लिए सोशल मीडिया पर हो रहे जमकर ट्रोल, जानिए पीछे की पूरी कहानी

Trinath Mishra

जेल में हथियारों के साथ नजर आए अपराधी, चार जेलकर्मी पर गाज

bharatkhabar