featured देश

महाराष्ट्र में उद्धव को मिली राहत या आफत राज्यपाल के एलान के बाद गर्मायी सियासत..

udhav 5 महाराष्ट्र में उद्धव को मिली राहत या आफत राज्यपाल के एलान के बाद गर्मायी सियासत..

जब से महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हुए हैं। तब से महाराष्ट्र की सियासत पर खतरा मंडरा रहा है। लंबी खिंचतान के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सीएम की कुर्सी पर तो बैठ गये। लेकिन अब ये ही कुर्सी उनके लिए मुसीबत बनी हुई है।

udhav 6 महाराष्ट्र में उद्धव को मिली राहत या आफत राज्यपाल के एलान के बाद गर्मायी सियासत..
सीएम उद्धव ठाकरे को गवर्नर कोटे से MLC बनाए जाने के मामले पर लंबे वक्त से चुप्पी साधे राज्यपाल ने चुनाव आयोग से जल्द विधान परिषद की 9 सीट पर चुनाव कराने की अपील की है।
चुनाव आयोग ने कोरोना संकट के बाद इन 9 सीटों के लिए चुनाव प्रक्रिया को रोक दिया था।
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द महाराष्ट्र विधान परिषद की 9 खाली सीटों पर चुनाव कराया जाए. राज्य में मौजूदा अनिश्चितता को समाप्त करने की दृष्टि से विधान परिषद की 9 सीटों पर चुनाव का ऐलान हो, जो 24 अप्रैल से खाली हैं।
राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे राज्य विधानमंडल के किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं, उन्हें 27 मई से पहले परिषद में निर्वाचित होने की जरूरत है।

https://www.bharatkhabar.com/hyderabad-lab-coronavirus-lab-controlled-growth/
जिसकी वजह से उद्धव की सीएम कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में राज्यपाल के द्वारा चुनाव का एलान करने का फैसला उद्धव के लिए यकीनन राहत भरी खबर है तो वहीं लॉकडाउन में कैसे ये चुनाव होंगे एक बड़ी चुनौती है।

जब तक यानि की 27 मई तक उद्धव ठाकरे एमएलसी नहीं बन जाते तब तक उनकी मुश्किल कम नहीं होंगी।

Related posts

100 अरब के विकास कार्यों की सौगात लेकर पीएम मोदी पहुंचेंगे गोरखपुर

Neetu Rajbhar

यूपी में आज होगा रैलियों का महारैला

kumari ashu

5 दिसंबर को होगी 2जी घोटाले पर सुनवाई, तय होगा कब आएगा फैसला

Rani Naqvi