featured यूपी

यूपी में आज होगा रैलियों का महारैला

amit rahul akhiless maya rajnath यूपी में आज होगा रैलियों का महारैला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश चुनाव के सियासी रण में एक तरफ दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है तो वहीं, दूसरी तरफ राजनेता तीसरे चरण के मतदाताओं को लुभाने की तैयारियों में जुट गए है। प्रदेश में बुधावर का दिन रैलियों के नजरिए से काफी अहम होने वाला है। आज सपा-कांग्रेस महागठबंधन के नेता अखिलेश यादव 7 जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं। तीसरे चरण के सियासी रण में राजनाथ सिंह, मायावती और अमित शाह भी कूदने वाले हैं।

amit rahul akhiless maya rajnath यूपी में आज होगा रैलियों का महारैला

अखिलेश का प्रोग्राम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज 7 जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं। मिली जानकारी के मुताबिक अखिलेश आज उन्नाव, फतेहपुर, रायबरेली व लखनऊ में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

कांग्रेस युवराज की जनसभा

कांग्रेस युवराज राहुल गांधी की बाराबंकी में आज जनसभा होनी है। राहुल गांधी बाराबंकी के कटरा ग्राउंड जैदपुर में जनसभा को करेंगे सम्बोधित।

माया भी रण में

एक तरफ अखिलेश यादव चुनावी रण में 7 जनसभाओं को संबोधित करेंगे तो दूसरी तरफ बसपा सुप्रीमो मायावती रायबरेली व बाराबंकी में करेंगी जनसभा। मायावती की रैली में लोगों को इकट्ठा करने के लिए कार्यकर्ता जोरो-शोरों से तैयारियों में लगे हुए हैं।

भाजपा के 3 दिग्गज

भाजपा के 3 दिग्गज नेता आज जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह उन्नाव व बाराबंकी में आज करेंगे जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज 4 जनसाभाओं को संबोधित करने वाले हैं। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक अमित शाह ललितपुर, महोबा, हमीरपुर व बांदा में जनसभा को सम्बोधित करेंगे ।
जबकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य आज कानपुर देहात में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

Related posts

मेरठ में बदमाशों के हौसले बुलंद, जेई को लूटकर फरार हुए बदमाश

Pradeep sharma

युवक ने लाखों की जॉब के पैकेज को नकारा,गांव के विकास की संभाली कमान

lucknow bureua

Afghanistan Practice Match Cancel: वीजा में देरी के कारण रद्द हुआ अफगानिस्तान का अभ्यास मैच

Neetu Rajbhar