Uncategorized

बुन्देलखण्ड के सूखे का करेंगे समाधान-योगी

cm yogi बुन्देलखण्ड के सूखे का करेंगे समाधान-योगी

ललितपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद के विकास के लिए 69.62 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 08.28 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने जनपद के ग्राम कल्यानपुरा में जनसभा के दौरान कहा कि बुन्देलखण्ड का सूखा और अन्ना प्रथा यह यहां की प्रमुख समस्याएं हैं। इन दोनों समस्याओं का स्थाई समाधन कैसे होगा, इसके लिए अपने कई मंत्रियों के साथ यहां आया हूं। इस बड़ी समस्या के लिए ही स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रभारी मंत्री एवं अधिकारी सभी प्रयासरत हैं।

 

cm yogi बुन्देलखण्ड के सूखे का करेंगे समाधान-योगी
फाइल फोटो

ललितपुर के लोगों ने उदाहरण किया पेश

उन्होंने दावा किया कि सिंचाई की सारी छह परियोजनों को दिसम्बर 2019 तक पूरी करेंगे। उन्होंने कहा कि आप जानते हैं अक्सर कोई भी कार्य प्रारंभ करने के लिए लोग सरकार की ओर उम्मीद से देखते हैं कि सरकार कब पैसा देगी, कब काम शुरू होगा। यहां नया उदाहरण प्रस्तुत किया गया। यहां लोगों ने अपने पैसों से एक गौशाला बनाकर गायों को न सिर्फ आश्रय दिया गया, बल्कि पशुओं को खुले में छोड़ने वाली अन्ना प्रथा पर भी लगाम लगाने का प्रयास किया। अब इस प्रयास को हम और उभार कर सामने लाएंगे। सरकारी धन से हम एक आदर्श गौशाला का निर्माण करेंगे। इससे यहां गोबर गैस प्लांट, वर्मी कम्पोस्ट का काम होगा, और भी बड़े प्लांट लगेंगे। इसके अलावा विभिन्न प्रकार की औषधियों पर भी रिसर्च होगी और बेरोजगारों को रोजगार भी मिलेगा।

 

बुन्देलखण्ड का विकास सरकार की प्राथमिकता

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के बुन्देलखण्ड की मिट्टी सोना बनाने का काम करेगी। देश की तरक्की का कार्य इसी धरती से शुरू होगा। मैं कह सकता हूं कि मात्र दो वर्ष के अंदर हम बुन्देलखण्ड में अन्ना प्रथा का समाधान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जनता की समस्या का समाधान जनता को स्वयं को करना होगा। यहां के मंत्री, प्रभारी मंत्री व जिलाधिकारी ने मिलकर इन अन्ना पशुओं से छुटकारा दिलाने का काम किया है। यहां की दूसरी प्रमुख समस्या सूखे की है। इसका समाधान होना ही चाहिए। मैं यहां इसलिए ही आया हूं।

 

प्रधानमंत्री के लिए बुन्देलखण्ड बेहद अहम

उन्होंने कहा कि मेरे मुख्यमंत्री बनते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी प्राथमिकताओं में बुन्देलखण्ड के विकास की बात कही थी। इसलिए मुख्यमंत्री बनने के बाद सबसे पहले मैं बुन्देलखण्ड आया था और आज फिर आया हुं। मेरे साथ आज सिंचाई व ग्रामीण विकास मंत्री भी हैं। इनको आदेश दिए गए हैं कि जहां भी सरकारी मदद चाहिए, बता दें, लेकिन यहां की सारी परियोजनाएं समय से पूरी करें। ताकि यहां पेयजल और सूखे की समस्याओं को दूर किया जा सके। उन्होंने दावा किया कि सिंचाई की सारी छह परियोजनों को दिसम्बर 2019 तक पूरी करेंगे। मुख्यमंत्री ने बुन्देलखण्ड और विशेषकर ललितपुर जनपद के सूखे पर ध्यान देते हुए कहा कि यहां पर पेयजल का संकट है। हाल में ही सभी विभागों ने मिलकर एक बड़ी कार्ययोजना तैयार की है। इससे बुन्देलखण्ड की पेयजल, सिंचाई व अन्य बड़ी समस्याएं दूर होंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ललितपुर प्रदेश में अलग पहचान रखता है। प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने यहां की विशेष सिफारिश की थी। यहां के किसानों के चेहरों पर खुशहाली लाने का कार्य हमारी सरकार करेगी।

 

अब किसान आत्महत्या नहीं करेगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे सामने नौजवान, किसान, गरीब, मजदूर और प्रदेश का विकास है। सबके लिए बड़ी कार्य योजना को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। इसी बुन्देलखण्ड में किसान आत्महत्या करता था। अब वह हमारी सरकार में आत्महत्या नहीं करेगा, बल्कि खुशहाली के साथ अपने जीवन को आगे बढ़ाने का काम करेगा। हमारी सरकार ने लघु सीमांत किसानों का कर्ज माफ किया, गन्ना किसानों का समर्थन मूल्या बढ़ाया। साथ ही किसानों को सिंचाई के साधन दिलाए, बिजली दिलाई।

 

प्रदेश में हमारी सरकार 90 प्रतिशत सामान्य किसानों को 80 फीसदी तक अनुदान देने का काम कर रही है। जो भी चाहे वह लाभ ले सकता है। शासन की योजना का लाभ हर जरूरत मंद को लेना चाहिए, ताकि वह अपने साथ-साथ क्षेत्र के विकास में भी योगदान दे सके।

 

हमने शिक्षा व बिजली के क्षेत्र में किया काम

मुख्यमंत्री ने कहा कि आप जानते हैं कि प्रदेश में हमारी सरकार ने बिजली उत्पादन बढ़ाया। तहसील, जिला व मंडल मुख्यालय को दी जाने वाली विद्युत आपूर्ति को कई गुना बढ़ा दिया। स्कूल चलो अभियान के तहत हर बच्चे तक शिक्षा पहुंचाने का काम हमारी सरकार कर रही है। ताकि हर घर का हर बच्चा शिक्षित हो सके। हमने महिलाओं की सुरक्षा और स्कूली बच्चों के विकास का काम तेजी से शुरू किया। जिसका परिणाम आज सबके सामने है। बुन्देलखण्ड के अंदर कोई गरीब भूखा न रहे, सरकारी राशन से वंचित न रहे। इसके लिए अभियान चलाकर राशन देने के निर्देश दिए गए हैं।

 

विकास की बहेगी गंगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि वे आज यहां कई परियोजनाओं के लोकापर्ण करके जा रहे हैं। जल्द ही निर्धारित समय में ये सभी पूरी हो जाएंगी। इसके बाद यहां विकास की गंगा बहेगी और क्षेत्र में खुशहाली आएगी। हमारी सरकार आपकी खुशहाली के लिए प्रयासरत है। जनसभा से पूर्व मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए और जनप्रतिनिधियों व स्थानीय अधिकारियों से बातचीत की। साथ ही अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। जिसमें उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Related posts

ब्रिटेन में ए.आर. रहमान का लाइव कार्यक्रम

bharatkhabar

Baby Rani Maurya FB Hack: मंत्री बेबीरानी मौर्य की फेसबुक आईडी को हैक, केस दर्ज

Rahul

UP MLC Election 2022: यूपी में विधानसभा के बाद अब MLC चुनाव पर मथंन, भाजपा और सपा पार्टी में मुकाबला

Rahul