Breaking News featured देश

केंद्र सरकार ने अगले छह महीने तक नागालैंड को किया अशांत क्षेत्र घोषित

dcaf80fb 5f49 4641 81b6 d86a79f68238 केंद्र सरकार ने अगले छह महीने तक नागालैंड को किया अशांत क्षेत्र घोषित

नई दिल्ली। देश के किसी न किसी हिस्सें में आए हिंसा जैसा माहौल बना रहता है। इसके साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों से हिंसात्मक घटनाएं होने की खबर भी सुनने को मिल ही जाती है। ऐसा ही कुछ माहौन नागालैंड में बना हुआ है। जिसके चलते केंद्र सरकार ने AFSPA के तहत नागालैंड को अगले छह महीने के लिए लिए अशांत क्षेत्र घोषित कर दिया है। अधिसूचना में कहा गया है कि केंद्रीय सरकार का यह मत है कि संपूर्ण नागालैंड राज्य की सीमा के भीतर आने वाला क्षेत्र ऐसी अशांत और खतरनाक स्थिति में है जिससे वहां नागरिक प्रशासन की सहायता के लिए सशस्त्र बलों का प्रयोग करना आवश्यक है।

Eqe7CNBW8AEyhXy केंद्र सरकार ने अगले छह महीने तक नागालैंड को किया अशांत क्षेत्र घोषित

इस अधिनियम के तहत नागालैंड हुआ अशांत क्षेत्र घोषित-

बता दें कि अधिसूचना में कहा गया है, केंद्रीय सरकार का यह मत है कि संपूर्ण नागालैंड राज्य की सीमा के भीतर आने वाला क्षेत्र ऐसी अशांत और खतरनाक स्थिति में है जिससे वहां नागरिक प्रशासन की सहायता के लिए सशस्त्र बलों का प्रयोग करना आवश्यक है। इसके साथ ही इसमें आगे कहा गया है कि अत: सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम, 1958 की धारा 3 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रोयग करते हुए, केंद्रीय सरकार एतद्वारा, उक्त अधिनियम के प्रयोजन के लिए, संपूर्ण नागालैंड राज्य को 30 दिसंबर, 2020 से छह माह की अवधि की तक अशांत क्षेत्र घोषित करती है।

Related posts

नसीब में लिखी थी शादी, फिर हुआ कुछ ऐसा, बन गई जोड़ी

Rani Naqvi

निजी कम्प्यूटरों की जांच का अधिकार देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को जारी किया नोटिस

Rani Naqvi

समर्थकों से मिले राहुल : कहा गुलामी की विचारधारा के खिलाफ लड़ाई

shipra saxena