Breaking News featured देश मध्यप्रदेश

सरकार का फैसला चलती ट्रेन में मिलेगी मालिश की सुविधा, महिला नेताओं ने किया विरोध

massage in train सरकार का फैसला चलती ट्रेन में मिलेगी मालिश की सुविधा, महिला नेताओं ने किया विरोध
  • संवाददाता, भारत खबर

इदौर। इंडियन रेल ने एक नई व्यवस्था अपने यात्रियों के लिए जारी करने की योजना बनाई है, बताया जा रहा है कि चलती ट्रेन में मालिश की सुविधा का इंतजाम किया गया है। लेकिन इससे पहले की इस योजना को अमली जामा पहनाया जाए, इसका पुरजोर विरोध भी शुरू हो गया है।

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने योजना पर सवाल उठाए हैं, रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर जानना चाहा है कि क्या पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल की प्रस्तावित मालिश योजना को रेल मंत्रालय ने मंजूरी दी है? इस प्रकार की (मालिश) सुविधा के लिये चलती रेलगाड़ी में किस तरह की व्यवस्था की जायेगी क्योंकि इससे यात्रियों, विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा एवं सहजता के संबंध में कुछ प्रश्न हो सकते हैं।” महाजन ने रेल मंत्री से यह भी जानना चाहा है कि क्या इंदौर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर मसाज पार्लर खोले जाने का भी कोई प्रस्ताव है?

भारतीय रेलवे के इतिहास में पहली बार पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल ने इंदौर से चलने वाली 39 ट्रेनों में यात्रियों को मालिश की सुविधा देने का प्रस्ताव तैयार किया है। शुरू करने की तारीख की घोषणा नहीं की गयी है। बहरहाल, रतलाम रेल मंडल के अधिकारी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि चलती ट्रेनों में सुबह छह से रात 10 बजे के बीच प्रस्तावित सेवा के तहत यात्रियों के पूरे शरीर की नहीं, बल्कि सिर और पैर जैसे अंगों की मालिश की जायेगी।

Related posts

बिहार में कांग्रेस अब करेगी ‘किसान आंदोलन’

rituraj

नहीं रहे मशहूर संगीतकार रामलक्ष्मण, हार्ट अटैक से हुआ निधन

pratiyush chaubey

श्रीकृष्ण जन्माष्टमीः कृष्णमय हुई मथुरा नगरी, चप्पे-चप्पे पर तैनात सुरक्षा कर्मी

Shailendra Singh