Breaking News featured देश

बजट सत्र से पहले केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

meeting बजट सत्र से पहले केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

नई दिल्ली। संसद को बजट सत्र के दौरान सुचारु ढंग से चलाने के लिए सरकार ने ​विपक्षी दलों का सहयोग हासिल करने के लिए आर्ज एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई बैठक सोमवार सुबह 11:30 बजे होगी। इस बैठक में विपक्ष के विरोध को देखते हुए सरकार बजट पेश करने संबंधित आम सहमति बनाने की कोशिश करेगी। वहीं सुमित्रा महाजन की बैठक शाम के समय होगी।

meeting बजट सत्र से पहले केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

विपक्षी दल बजट सत्र पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के बाद शुरू करने की मांग कर रहे हैं। इन चुनाव हेतु उत्तर प्रदेश में अंतिम सातवें चरण का मतदान 8 मार्च को होगा। इससे पहले विधानसभा चुनाव से पहले बजट पेश करने से सरकार को रोके जाने संबंधित याचिका को उच्चतम न्यायालय ने खारिज कर दिया था। जिसके बाद से केंद्र सरकार का एक फरवरी को बजट पेश करने का रास्ता साफ हो गया था।

गौरतलब है कि संसद के बजट का पहला चरण 31 जनवरी से 9 फरवरी तक होगा। वहीं दूसरा चरण 9 मार्च से 13 अप्रैल तक होने की संभावना है। सरकार ने आम बजट के पहले चरण को मंजूरी राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी है। इसके अनुसार 31 जनवरी को राष्ट्रपति का अभिभाषण और आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट रखी जाएगी| एक फरवरी को आम बजट पेश किया जाएगा।

Related posts

छत्तीसगढ़ के बस्तर में जहां कभी महकती थी बारूद की गंध अब वहां दिखाई देगी मोतियों की बहार

Rani Naqvi

मलिहाबाद: राजीव रतन गुप्ता सपा व्यापार सभा के वि.स.अध्यक्ष मनोनीत

sushil kumar

ट्रेन के लोको पायलट को क्लीन चिट दिए जाने पर भड़के सिद्धू, गाय के लिए ट्रेन रूक सकती है लेकिन लोगों के लिए नहीं

Rani Naqvi