featured यूपी

वैक्सीन के इस मामले में गोरखपुर नंबर-1? जानिए क्या है मामला

वैक्सीन के इस मामले गोरखपुर नंबर, जानिए क्या है मामला

गोरखपुर: जिले को कोरोना वैक्सीन की तैयारियों के लिए बड़े संसाथनों से लैस कर दिया गया है। बुधवार को ए्म्स में नया कोल्ड चेन प्वाइंट शुरू किया गया है। जिले में अब 41 कोल्ड चेन प्वाइंट को बनाया गया है। गोरखपुर के बाद सूची में दूसरे नंबर पर लखनऊ है। अब तक 39 कोल्ड चेन प्वाइंट को शुरू किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि बच्चों की वैक्सीन के लिए नए कोल्ड सेंटरों को बढ़ाया जा रहा है।

युद्ध स्तर पर बनाए जा रहे कोल्ड सेंटर

गोरखपुर में टीकाकरण की तैयारी पहले लहर की समाप्ति के बाद शुरू हो गया था। जिले में इस समय केवल 20 कोल्ड चेन प्वांइट थे। 10 महीने में स्वास्थ्य विभाग ने कोल्ड चेन प्वाइंट को युद्ध स्तर पर बढ़ाया है। प्रशासन नए सेंटरों के लिए कई जगह और भी चिंहित कर रहा है। डीप फ्रीजरऔर आईएलआर मशीन भी खरीदी जा रही है।

वैक्सीन की क्षमता के लिए जरूरी है कोल्ड चेन प्वाइंट

वैक्सीन की क्षमता को बनाए रखने के लिए एक तापमान की जरूरत होती है। कोल्ड चेन प्वाइंट पर वैक्सीन को सही तापमान पर रखा जाता है। वैक्सीन के लिए दो से आठ डिग्री सेल्सियस तक के तापमान की आवश्यता होती है।

यूपी की राजधानी लखनऊ में 39 कोल्ड चेन प्वाइंट इस समय है। इसके साथ अलीगढ़ में 39 सेंटर है। आगरा में 32 और प्रयागराज में 36 सेंटर बनाए गए है। नए कोल्ड सेंटरों को बच्चों की वैक्सीन के लिए बढ़ाया जा रहा है। ताकि बच्चों को वैक्सीन लगाते समय इसकी कमीं ना होने पाए।

Related posts

नोटबंदी के कारण छोड़ा राजन ने आरबीआई गर्वनर का पदः चिदंबरम

Rahul srivastava

SCO का सहयोग आंतकवाद के खिलाफ लड़ाई में जरुरी- पीएम मोदी

Srishti vishwakarma

कश्मीर में तनाव फैलाने के लिए पाकिस्तान से पैसे लेने वाले 4 शख्स गिरफ्तार

bharatkhabar