featured यूपी

गोरखपुरः तेज बारिश में ढह गई जर्जर छत, मलबे में दबकर महिला की मौत

गोरखपुरः तेज बारिश में ढल गई जर्जर छत, मलबे में दबकर महिला की मौत

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के कारण कई नदियों में जलस्तर बढ़ने लगा है, जिसके चलते कई जिलों में बाढ़ की स्थति पैदा हो गई है। सैकड़ों गांव बाढ़ में डूब चुके हैं। इस बीच गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र में बारिश के कारण के मकान की छत गिर गई। छत के नीचे दबने से एक महिला की मौत हो गई, जबिक एक लड़की घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने घायल लड़की को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

पूरी घटना लखेसरा गांव की है, जहां भारी बारिश के चलते एक कच्चे मकान की जर्जर छत गिर गई। अचानक गिरी छत के नीचे मौजूद दो लोग फंस गए। बताया जा रहा है कि जब छत गिरी तो वे दोनों सो रहे थे। जिसके बाद उन्होंने संभलने का भी मौका नहीं मिला।

जानकारी मिलने पर मौके से पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि घायल युवती की उम्र 19 साल है।

Related posts

अंडर-19 विश्व कप: आमने सामने भारत-ऑस्ट्रेलिया, 216 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की टीम

Rani Naqvi

कोरोना को लेकर डीएम ने बुलाई अहम बैठक, लापरवाह अफसरों को दी ये चेतावनी

Aditya Mishra

जसलीन मथारू संग अनूप जलोटा की वैवाहिक जोड़े में फोटो वायरल

Aditya Gupta