featured देश यूपी राज्य

गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में मिल सकता है सपा को बसपा का साथ

sp

लखनऊ। यूपी में होने वाले उप-चुनावों से पहले एक बड़ा राजनैतिक उलटफ़ेर होता दिख रहा। ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में मायावती अपनी धूर विरोधी सपा को समर्थन दे सकती है। अब तक इसका कोई औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन ख़बर है कि बीते शनिवार को मायावती के घर एक बैठक हुई है जिसमें समर्थन पर चर्चा हुई है।

sp
sp

बता दें कि रविवार को मायावती-अखिलेश यादव को समर्थन देने का ऐलान कर सकती हैं। इसके पहले सूबे में हुए लोकसभा चुनाव में बसपा खाता नहीं खोल पाई थी। वहीं विधानसभा चुनावों में उसकी करारी हार हुई थी, जबकि सपा की भी दोनों चुनावों में शर्मनाक हार हुई थी। इस नए समीकरण को आने वाले लोकसभा चुनावों में बीजेपी के खिलाफ एक महागठबंधन को तौर पर देखा जा रहा है। गोरखपुर और फूलपुर में 11 मार्च को मतदान होना है, जबकि नतीजे 14 मार्च को आएंगे।

गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में सपा को 28 प्रतिशत और बसपा को 22 प्रतिशत वोट मिले थे। दोनों को जोड़ ले तो ये 50 प्रतिशत वोट हो जाता है ऐसी स्थिति में बीजेपी के लिए उपचुनाव में सपा के प्रत्याशियों को हराना बेहद मुश्किल हो जाएगा। गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटें योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद खाली हुई हैं। दोनों नेता लोकसभा से इस्तीफा देकर उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य बन चुके हैं।

Related posts

ताना मारकर जसप्रीत बुमराह ने बराबर किया राजस्थान पुलिस से हिसाब !

mahesh yadav

यूपी में बनेगी भाजपा सरकार तभी होगा विकासः राजनाथ

kumari ashu

उर्वशी रौतेला ने लगाया 24 कैरेट सोने का आई शैडो, अरब फैशन वीक में आईं नजर

Hemant Jaiman