featured देश राज्य

फारूक अब्दुल्ला का विवादित बयान, हिन्दुस्तान के बंटवारे के लिए नेहरू और पटेल जिम्मेदार

Farooq Abdullah

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुल्ला ने भारत के विभाजन को लेकर एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। फारूक ने सीधे तौर पर हिन्दुस्तान के बंटवारे के लिए जवाहर लाल नेहरू और सरदार वल्लभ भाई पटेल को जिम्मेदार माना हैं। उन्होंने बीते शनिवार को कहा कि मोहम्मद अली जिन्ना पाकिस्तान बनाने वाले नहीं थे। उन्होंने कहा कि कमिशन आया, उसमें फैसला किया गया कि हिंदुस्तान का बंटवारा नहीं करेंगे। हम मुसलमानों के लिए विशेष प्रतिनिधित्व रखेंगे। सिखों व अन्य अल्पसंख्यकों को विशेष प्रतिनिधित्व देंगे मगर मुल्क का बंटवारा नहीं करेंगे।

Farooq Abdullah
Farooq Abdullah

बता दें कि अब्दुल्ला ने कहा कि जिन्ना ने इसे मान लिया लेकिन जवाहरलाल नेहरू, मौलाना आजाद और सरदार पटेल ने इसे नहीं स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि जब ये नहीं हुआ तो जिन्ना फिर से अलग देश पाकिस्तान बनाने की मांग करने लगे। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अगर उस समय मांगें मान ली गई होतीं तो ऐसा मुल्क कहीं नहीं होता। अब्दुल्ला ने कहा कि अगर नेहरू, पटेल और मौलाना आज़ाद जैसे बड़े नेता इस प्रस्ताव को मान लेते तो आज कोई बांग्लादेश, पाकिस्तान नहीं होता. बल्कि एक हिन्दुस्तान होता।

Related posts

आज थमेगा अंतिम चरण का चुनाव प्रचार, आठ राज्यों की 69 सीटों पर जनता करेगी फाइनल मतदान

bharatkhabar

उत्तराखंड के शराबियों के लिए खुशखबरी,  लॉकडाउन पार्ट-3 में शराब की निर्धरित दर का  एलान

Shubham Gupta

…जब किरण बेदी ने छुए कांग्रेस विधायक के पैर (वीडियो)

bharatkhabar