Breaking News featured देश

GOLD PRICE- 4 सालों में सबसे ज्यादा नीचे आया सोना, देखें क्या है भाव

gold GOLD PRICE- 4 सालों में सबसे ज्यादा नीचे आया सोना, देखें क्या है भाव

ग्लोबल मार्केट में सोमवार को सोने की कीमत में मासिक गिरावट देखने को मिली है. जानकारी मुताबिक, चार साल में ये सबसे बड़ी मासिक गिरवट है. सोने की कीमत में गिरावट मार्च से अगस्त के बाद नवंबर में निचले स्तर पर पहुंच गई है. साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि ये गिरावट आने वाले दिनों में भी जारी रह सकती है.

42K तक पहुंच सकता है सोना
पिछले तीन हफ्तों की अगर बाद की जाए तो सोने का दाम 4000 प्रति 10 ग्राम तक नीचे गिर गया है. वहीं सोने में अभी ओर भी गिरावत आ सकती हैं और चांदी की कीमत में भी बड़ी गिरावट आने की उम्मीद है. सोने की कीमत में 7425 रुपयों की गिरावट आई है.

आखिर क्यों सस्ता होता जा रहा है सोना
कहा जा रहा है कि जैसे-जैसे कोरोना वैक्सीन को लेकर अच्छी खबरें आ रही हैं, वैसे-वैसे सोने के भाव में गिरावट आ रही है. क्योंकि निवेशक सोने से पैसा निकालकर शेयर बाजार में लगा रहे हैं. वैक्सीन की उम्मीद शेयर बाजार में रौनक ले आई है, जिससे की वजह से सोने की कीमत लोगों के लिये खुशखबरी ला रही है.

इस कोरोना काल में सोने की कीमत पर पूरी दुनिया की निगाहें हैं. मार्च से अगस्त तक सोने की कीमत में एकतरफा बढ़त देखने को मिली, अब जैसे-जैसे कोरोना वैक्सीन की खबरें आ रही हैं सोने की कीमत में कमी नजर आ रही है.

चांदी की कीमत मे भी गिरावट की उम्मीद
30 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई. ये गिरावट 3.2 फीसदी की थी. चांदी की कीमत 21.96 डॉलर प्रति औंस पहुंच गई है. पिछले 4 साल में नवंबर गोल्ड के लिये सबसे खराब महीना साबित होता नजर आ रहा है.

Related posts

सेना ने जब्त किए बैट हमलावरों से कैमरे और चाकू

Pradeep sharma

टेस्ट मैच के 141 साल के इतिहास में चौथी बार एक दिन में दो बार ऑल-आउट हुई टीम

mahesh yadav

मध्य प्रदेश के भोपाल रेलवे स्टेशन पर ओवरब्रिज गिरने से  भीषण हादसा, कई लोग घायल

Rani Naqvi