featured दुनिया देश

सेना ने जब्त किए बैट हमलावरों से कैमरे और चाकू

army सेना ने जब्त किए बैट हमलावरों से कैमरे और चाकू

22 जून को पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान की बैट टीम द्वारा किया गए हमले में अब एक और नया खुलासा हुआ है। सेना को मारे गए आतंकियों के पास से खास तरह से तैयार किया गया चाकू और कैमरा बरामद हुआ है। इसके अलावा आतंकियों के पास से सेना को भारी मात्रा में हथियार भी मिले हैं। इन सारी चीजों के मिलने के बाद से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान की बैट टीम कितने घटिया मनसूबे के साथ भारतीय सेना पर हमला करने के लिए आई थी। लेकिन पाकिस्तान चाहे कितने भी घटिया मनसूबे के साथ भारत में हमला करने का इरादा बना ले भारतीय सेना के जाबाज सिहापी पाकिस्तान के इरादों पर पानी फेर देते हैं।

army सेना ने जब्त किए बैट हमलावरों से कैमरे और चाकू

जानकारी के अनुसार सेना को आंतकियों के पास से कैमरे मिले हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि पाकिस्तानी बैट टीम भारतीय सेना पर किए हमले को रिकॉर्ड करने की फिराक में लगी हुई थी। जिससे वह अपनी पीठ थपथपा सके की उसने कितनी घटिसा हरकत को शिखस पर पहुंचाया है। बता दें कि 22 जून को पाकिस्तान की बैट टीम ने पेट्रोलिंग कर रही भारतीय सेना पर अचानक हमला कर दिया था। इस आत्मघाती हमले के वक्त पाकिस्तान की बैट टीम को मुंह की खानी पड़ी थी और इस मुठभेड़ के दौरान पाकिस्तान से आए दो आतंकियों को मौत घाट उतारा गया था। लेकिन इस हमले में दुखद बात यह थी कि आतंकियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए थे।

वही मारे गए आतंकियों के पास से भारतीय सेना को खास तरह से बनाए गए चाकू और हेडबैंड से कैमरे बरामद हुए हैं। जिससे यह साफ हो जाता है कि पाकिस्तानी बैट टीम के आतंकी भारतीय सेना पर किए गए हमले को रिकार्ड कर सकें। आपको बता दें कि पाकिस्तान की यह बैट टीम में पाकिस्तानी सेना के साथ साथ आतंकी भी शामिल होते हैं। यह हमेशा सीमा पर नजर लगाए रहते हैं। हमले के वक्त सबसे आगे यह टीम रहती है। सैनिकों के साथ साथ इसमें आतंकी भी शामिल होते हैं और हमेशा हमले के लिए तैयार रहने के लिए इन्हें खास तरह की ट्रेनिंग भी दी जाती है।

वही सेना के अधिकारी के मुताबिक मुठभेड़ के दौरान जिस आतंकी की मौत हुई है उसके पास से भारी मात्रा में हथियार, चाकू, हेडबैग से कैमरा के साथ साथ और भी कई सारी चीजे बरामद हुई हैं। गौरतलब है कि इस वक्त घाटी में बेहद ही तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं। ऐसे में जानकारी यह भी है कि बैट की चौकियां इन दिनों सीमा पर अत्यधिक मात्रा में लगाई जा रही है।

Related posts

उत्तराखंडः स्किल इंडिया योजना से 1 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार !

mahesh yadav

आज सीएम त्रिवेंद्र सिंह का जन्मदिन, कोरोना के संक्रमण के बीच कैसे करेंगे सेलिब्रिट?

Shagun Kochhar

धौलपुर: रोडवेज बस से कैदी भगाने की कोशिश नाकाम, धौलपुर कोर्ट में थी कैदी धर्मेंद्र की पेशी

Sachin Mishra