Uncategorized featured मनोरंजन

‘गोडसे था आजाद भारत का पहला आतंकवादी’: साउथ से सुपरस्टार कमल हासन

kamal hasan south actor 'गोडसे था आजाद भारत का पहला आतंकवादी': साउथ से सुपरस्टार कमल हासन

चेन्नई। फिल्मी दुनिया से राजनीति में कदम रखने वाले साउथ से सुपरस्टार कमल हासन ने विवादित बयान दिया है। बकौल कमल हासन, ‘आजाद भारत का पहला आतंकवादी हिंदू था और उसका नाम नाथूराम गोडसे था, जिसने महात्मा गांधी की हत्या की थी।’ उन्होंने अरावकुरिची विधानसभा उपचुनाव के लिए अपनी पार्टी मक्कल निधि मय्यम के प्रत्याशी मोहनराज के समर्थन में आयोजित रैली में यह बात कही। यहां रविवार, 19 मई को मतदान होगा।
कमल हासन ने यह भी कहा कि मैं यह बात इसलिए नहीं कह रहा हूं क्योंकि यह मुस्लिम बहुल इलाका है, बल्कि इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मेरे सामने महात्मा गांधी की प्रतिमा है। मैं सच्चा भारतीय हूं इसलिए गांधी की हत्या से मुझे दुख हुआ है। गांधी की हत्या से ही आतंकवाद शुरू हुआ था। मैं यहां न्याय मांगने आया हूं। मैं सच्चा देशभक्त हूं, क्योंकि मैं चाहता हूं कि देश में शांति कामय रहे और सभी के साथ समानता का बर्ताव हो।
उन्होंने तमिलनाडु की सत्तारूढ़ एआईएडीएमके पार्टी पर भी निशाना साधा और कहा कि प्रदेश में राजनीतिक क्रांति होने वाली है। मुख्य विपक्षी दल डीएमके पर कमल हासन ने आरोप लगाया कि यह पार्टी जनता के दुख-दर्द समझने में नाकाम रही।
इसी साल 18 फरवरी को कमल हासन ने कश्मीर में जनमत संग्रह की वकालत की थी। तब भी उनका विरोध हुआ था। हासन ने चेन्नई में हुए एक कार्यक्रम में कहा था, ‘हमारे जवान क्यों शहीद होते हैं? हमारी सरहदों की रखवाली करने वाले क्यों अपनी जान गंवाते हैं? यदि भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों के नेता समझदार हो जाएं तो ऐसा नहीं होगा। भारत कश्मीर में जनमत संग्रह क्यों नहीं करवाता? भारत के नेता ऐसा करने से डरते क्यों हैं?’

Related posts

दो दिवसीय दौर पर कर्नाटक पहुंचे पीएम, भगवान बाहुबली के मस्तकाभिषेक में होंगे शामिल

Vijay Shrer

मानव श्रृंखला कार्यक्रम पर पटना हाईकोर्ट ने नीतीश सरकार से मांगा जबाब

Rahul srivastava

विश्व की नंबर 1 प्रदूषित राजधानी है दिल्ली,टॉप 30 में से 22 शहर भारत के

Sachin Mishra