बिज़नेस

जियोमी ने लाँच किया नोट 5 और आईटीवी 4

geome launched note 5, itv4

नई दिल्ली। जियोमी ने बीते बुधवार को अपने सबसे ख्यातिप्राप्त फोन सीरिज रेडमी नोट के दो विकल्पों के साथ दो वर्जन लाँच किए। रेडमी नोट 5 और रेडमी नोट 5 प्रो की कीमत 9,999 से शुरु होकर 16,999 तक जाती है। इसके अलावा जियोमी ने एमआई टीवी 4 को भी लॉच किया। यह फोन फ्लिपकार्ट और एमआई की वेबसाइट से खरीदे जा सकते हैं जिनकी बिक्री 22 फरवरी से शुरु होगी।

geome launched note 5, itv4
geome launched note 5, itv4

 

बता दें कि इससे पहले भारत में रेडमी नोट 4 की काफी बिक्री हुई थी। नोट 5 में पिछले नोट 4 के मुकाबले 5.99 इंच की स्क्रीन है जो 18:9 रेशो के डिस्प्ले में है। इसमें 2160 x1080 पिक्सल है और प्रोसेसर स्नैप ड्रेगन 625 है। कैमरा 12 मेगा और 5 मेगा पिक्सल का है जिसकी गुणवत्ता बेहतर की गई है। आगे की तरफ एलईडी की सुविधा भी दी गई है। इस फोन एमआईयूआई 9.2 वर्जन के साथ एन्ड्रायड नोगार्ट है। इसकी बैट्री 4 हजार एमएएच की है।

वहीं जियोमी रेडमी नोट 5 के 3जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले के विकल्प की कीमत 9,999 रुपये और 4 जीबी 64 जीबी वाले विकल्प की कीमत 11,999 रुपये है। नोट 5 प्रो का 4जीबी, 64 जीबी विकल्प 13,999 और 6जीबी, 64 जीबी विकल्प 16,999 रुपये का है। नोट 5 और नोट 5 प्रो में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है। नोट 5 प्रो में डूयुल रियर कैमरा है और हाई रिजोल्युशन कैमरा है| इसके साथ ही इसमें फेस अनलॉक की सुविधा भी मार्च तक मिल जाएगी। सभी फोन काले, गोल्ड, गहरे नीले, रोज गोल्ड रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

इसके साथ ही इसके अलावा कंपनी दुनिया का सबसे पतला टीवी एमआई टीवी 4 (55 इंच) भी लेकर आई है। इसकी कीमत 39,999 रुपये रखी है। इसका मेजरमेंट 4.9 एमएम है और इसे फ्रेमलेस डिजाइन दिया गया है। साथ ही इसमें 10 स्पीकर के साथ एमआई टीवी बार, 2 वायरलेस रियर सैटेलाइट स्पीकर और एक सबवूफर इंटीग्रेट किया गया है।

Related posts

आज फिर बोला विजय माल्या, तमाम कहानी बंद करके प्लीज पैसा लेलो’

mahesh yadav

Good News: आज से दौड़ेगी तेजस एक्सप्रेस, मुंबई से गोवा होगी रवाना

Srishti vishwakarma

खुशखबरी: अब भारत घूमने आ सकेंगे विदेशी पर्यटक, कोरोना संक्रमण के कारण लगी थी रोक

Rahul