Breaking News featured

जनरल रावत ने बालाकोट में आतंकी घुसपैठ को लेकर जताई आशंका

BIPIN RAWAT जनरल रावत ने बालाकोट में आतंकी घुसपैठ को लेकर जताई आशंका

बालाकोट। पाकिस्‍तान से खराब संबंधों के चलते सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने हाल ही में बालाकोट आतंकवादी शिविर के फिर से सक्रिय होने की आशंका जताई है। उन्‍होंने कहा कि लगभग 500 आतंकवादी जम्‍मू-कश्‍मीर में घुसपैठ करने की फिराक में हैं। इसके साथ जनरल ने पूरी सेना को बॉर्डर पर सजग रहने की हिदायत दी है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस्‍लाम का गलत इस्‍तेमाल किया जा रहा है।

बातचीत के दौरान सेना प्रमुख ने कहा कि  ‘मैं समझता हूं कि कुछ तत्‍व इस्‍लाम की गलत व्‍याख्‍या कर रहे हैं जो यह चाहते हैं कि अव्‍यवस्‍था पैदा हो और ऐसे तत्‍वों को बड़ी संख्‍या में लोगों द्वारा पाला जा रहा है। मैं समझता हूं कि यह महत्‍वपूर्ण है कि हमारे जो धर्म गुरु हैं, वे इस्‍लाम का सही अर्थ बताएं।’

अपनी बात में प्रमुख ने जोड़ते हुए कहा कि पाकिस्‍तान ने अनुच्‍छेद 370 हटाए जाने के बाद से आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिशें तेज कर दी हैं। क्योंकि अनुच्‍छेद 370 को हटाने के बाद पाकिस्तान ने साफ-साफ आतंकी भेजने की बात कही थी। जिसके चलते बीते दिनों से पीओके से लगातार 500 आतंकियों ने भारत में घुसपैठ करने की कोशिश की हैं।

Related posts

लखनऊ: काजल निषाद ने सपा ज्वाइन कर कहा धृतराष्ट्र बन रहे है पीएम मोदी

Shailendra Singh

मेरठ: विवादित जमीन पर मंदिर निर्माण के लिए पुलिस से भिड़े महंत

Shailendra Singh

Makar Sankranti 2023: आज मनाया जाएगा मकर संक्रांति का त्यौहार, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Rahul