देश featured राज्य

गौरी के हत्यारों को जल्द पकड़ लिया जाएगा, हत्यारों के खिलाफ सबूत मिले हैं: कर्नाटक मंत्री

gauri lankesh

बेंगलुरू। वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में विशेष जांच टीम को हत्यारों के खिलाफ कुछ सबूत मिले हैं। जिसके बाद कर्नाटक के गृहमंत्री रामलिंग रेड्डी का कहना है कि अब जल्द ही गौरी के हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा। बता दें कि यहां दो महीने पहले हत्या कर दी गई थी। रेड्डी का कहना है कि हत्यारों के खिलाफ जो सबूत मिले हैं उनका खुलास नहीं किया जा सकता। रेड्डी ने ये बात एक प्रेस सम्मेलन में कही गौरी की हत्या किसने की मैं इस बात से वाकिफ हूं लेकिन अभी इसका खुलासा नहीं कर सकता।

gauri lankesh
gauri lankesh

बता दें कि रेड्डी का कहना कहना है कि जो सबूत मिले हैं उनके जरिए हत्यारों को सौ फीसदी पकड़ लिया जाएगा और ये गिरफ्तारी कुछ हफ्तों में ही की जाएगी। इससे पहले दो अक्टूबर को रेड्डी ने कहा था कि पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की जांच कर रही विशेष टीम को कुछ सुराग मिले हैं और वो और ज्यादा जानकारी जुटाने में लगी हुई है। उनका कहना है कि जब तक हमारे पास उपयुक्त साक्ष्य नहीं रहेगा तो हम अदालत में आरोपपत्र दाखिल कर भी दें तो यह नहीं टिक पाएगा। इसलिए हम ठोस साक्ष्य जुटाने की कोशिश कर रहे हैं और हमारी एसआईटी साक्ष्य जुटाने के लिए काम कर रही है।

वहीं मंत्री ने इस मामले में कुछ सुराग जुटाने के बारे में नौ सितंबर को भी इसी तरह का दावा किया था। उन्होंने दोषियों को जल्द पकड़ने की आशा जताई थी। कर्नाटक सरकार ने आईजीपी (खुफिया) बीके सिंह के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित की थी। राज्य सरकार ने गौरी की हत्या से जुड़ा सुराग देने वाले व्यक्ति को 10 लाख रूपये का इनाम देने की घोषणा की थी।

Related posts

मोनालिसा का डायन लुक है बेहद ही ग्लैमरस, आज से आपके घर को लगेगी नजर

mohini kushwaha

मुजफ्फरपुर मामला:  इस घटना ने बना दिया बेटी बचाओ नारे को जुमला- अखिलेश यादव

mahesh yadav

नोटबंदी से कालाधन नहीं महिलाओं की बचत हुई है रद्दः शिवसेना

Rahul srivastava