featured देश यूपी

जानिए: क्यों पिता की अंतिम यात्रा में जमकर नाची ये बहनें

noida

नोएडा। नोएडा में 4 बेटियों ने अपने पिता की अंतिम यात्रा इस तरह निकाली कि देखने वाले हैरान रह गए। दरअसल बेटियों ने अपने पिता की अंतिम यात्रा को पूरे धूम-धाम और बैंड बाजे के साथ निकाला और पूरे रास्ते चारों बेटिया नाजती गाती हुई गई और पिता का अंतिम संस्कार किया। इस बीच जहां जहां से उन्होंने अपने पिता की अंतिम यात्रा को निकाला लोग उन्हें देखकर हैरान रह गए।

noida
noida

बता दें कि द्योगपति और नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरी भाई लालवानी का नोएडा में निधन हो गया था। उनकी बड़ी बेटी का कहना है कि पापा की ये आखरी इच्छा थी कि जैसे बच्चे के जन्म का उत्सव मनाया जाता है ठीक वैसे ही उनकी मौत का भी जश्न मनाया जाए और उनकी अंतिम यात्रा को उत्सव की तरह निकाला जाए।

वहीं अनिता का कहना है कि पापा का मानना था कि मौत जिंदगी से ज्यादा खूबसूरत होगी। जिसे पाने के लिए जिंदगी को कुर्बान करना पड़ाना है। इसलिए खूबसूरत मौत से मिलने का उनका सफर इस दुनिया में अंतिम उत्सव के रूप मनाया जाए। इसलिए हम चारों बहनों ने अपने पापा की अंतिम इच्छा को पूरा किया और वो जैसा चाहते थे उमकी अंतिम यात्रा को ठीक वैसे ही निकाला और हम बहनों ने खूब डांस किया। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि हमें देख कर हमारा समाज क्या कहेगा। हमें अपने पापा की खुशी के लिए सब कुछ मंजूर है।

Related posts

लखीमपुर खीरी हिंसा : अजय मिश्रा बोले, बेटे के खिलाफ मिलता है कोई सबूत तो मंत्री पद से दे देंगे इस्तीफा

Neetu Rajbhar

8वें वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन का पीएम मोदी आज करेंगे उद्घाटन

shipra saxena

मालदीव में 45 दिन बाद हटा आपातकाल, भारत ने किया स्वागत

lucknow bureua